स्कूल चले चलायें अभियान को लेकर शिक्षक व पंचायत प्रतिनिधियों की हुई बैठकहेडिंग…सभी की भागीदारी से ही अभियान सफल होगा : प्रमुखफोटो:–06एचडीएन01– बैठक में प्रमुख, बीडीओ, बीइइओ व अन्य, 02–उपस्थित लोगहैदरनगर,पलामू:–स्कूल चलें चलायें अभियान को सफल बनाने को लेकर हैदरनगर बीआरसी में सभी विद्यालय के शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ व बीइइओ ने बैठक की. कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी व प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने किया. संचालन शिक्षक राजेशनंदन सिंह ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने कहा कि सभी की भागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा. उन्होंने कहा कि आज भी अनामांकित बच्चे हैं, जिनका किसी विद्यालय में नामांकन नहीं है. उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह गांव के घर घर में जाकर अनामांकित बच्चों का नामांकन विद्यालय में करें. उन्हें पंचायत प्रतिनिधि सहयोग करेंगे. उन्होंने विद्यालयों में पठन पाठन की व्यवस्था में भी सुधार लाने का आह्वान किया. बीडीओ उमेश मंडल ने कहा कि पूरे राज्य में इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है. राज्य द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक कार्य करें. बीइइओ विरेंद्र दास ने कहा कि स्कूल चलें चलायें अभियान में अनामांकित बच्चों के साथ साथ स्कूल छोड़ चुके बच्चों को भी स्कूल से जोड़ना है. उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वह इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिये गये मार्गदर्शन के मुताबिक कार्य करें. आठ अप्रैल से कार्यक्रम की शुरुआत माता समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर होगी. कार्यक्रम की रुपरेखा भी तैयार की जायेगी. कार्यक्रम में पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह, पंसस रामप्रवेश मेहता, बीपीओ नरेंद्र सिंह, विनय कुमार, मुखिया कमलेश कुमार सिंह, बिमला देवी के अलावा अजय जायसवाल, आनंदी पासवान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्कूल चले चलायें अभियान को लेकर शक्षिक व पंचायत प्रतिनिधियों की हुई बैठक
स्कूल चले चलायें अभियान को लेकर शिक्षक व पंचायत प्रतिनिधियों की हुई बैठकहेडिंग…सभी की भागीदारी से ही अभियान सफल होगा : प्रमुखफोटो:–06एचडीएन01– बैठक में प्रमुख, बीडीओ, बीइइओ व अन्य, 02–उपस्थित लोगहैदरनगर,पलामू:–स्कूल चलें चलायें अभियान को सफल बनाने को लेकर हैदरनगर बीआरसी में सभी विद्यालय के शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ व बीइइओ ने बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement