मेदिनीनगर : की विधायक विदेश सिंह का मंगलवार काे उनके पैतृक गांव तरहसी प्रखंड के सिलदिलिया में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सोमवार की रात हृदय गति रुकने के कारण सदर अस्पताल में उन्हाेंने अंतिम सांस ली थी.
मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र पंकज सिंह ने दी. राज्य सरकार की ओर से दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर पहुंचे थे. श्री सिंह और श्री किशोर ने पांकी जाकर विदेश सिंह काे श्रद्धांजलि दी.
