Advertisement
युवाओं को रोजगार दिलाना उद्देश्य
श्रम भवन परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला लगा. मेले का उद्देश्य युवाअों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाना है. मेेले में 13 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है. मेदिनीनगर : शनिवार को रेड़मा स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिलास्तरीय इस मेले का उदघाटन जिला नियोजन […]
श्रम भवन परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला लगा. मेले का उद्देश्य युवाअों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाना है. मेेले में 13 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है.
मेदिनीनगर : शनिवार को रेड़मा स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिलास्तरीय इस मेले का उदघाटन जिला नियोजन पदाधिकारी साधुशरण ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उन्होंने मेले के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना ही मेले का उद्देश्य है. निजी क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन करती है. मेला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से निजी कंपनी के प्रतिनिधि भाग लेते हैं और हुनरमंद युवाओं का चयन करते हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास मिशन का गठन किया है. इस वर्ष पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के प्रतिष्ठित 21 प्रशिक्षण संस्थानों का चयन किया गया है, जो राज्य के प्रत्येक जिला में युवाओं का चयन कर उन्हें न केवल विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देंगे, बल्कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी होगी. झारखंड सरकार ने रोजगार गारंटी प्रशिक्षण की शुरुआत की है. जरूरत है युवा इसका लाभ उठायें.
बेरोजगार संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि पलामू की उपेक्षा बरदाश्त नहीं की जायेगी. राज्य सरकार ने रांची में मॉडल कैरियर सेंटर खोला है. इसके अलावा धनबाद व जमशेदपुर में कैरियर सेंटर की स्थापना की जा रही है. अगले चरण में हजारीबाग, देवघर व दुमका में भी कैरियर सेंटर खोला जायेगा, मगर राज्य सरकार का ध्यान पलामू प्रमंडल की ओर नहीं है. पलामू के गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार से संबंधित विशेष जानकारी मिले, इसके लिए पलामू में मॉडल कैरियर सेंटर खोलने की जरूरत है. मौके पर कारखाना निरीक्षक रणविजय तिग्गा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement