मेदिनीनगर : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन पलामू इकाई की बैठक रविवार को जिला स्कूल परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष वीणा सिन्हा ने की. बैठक में 10 मार्च को विधानसभा के समक्ष अनिश्चितकालीन घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि सरकार सेविकाओं के लिए बजट में कोई भी लाभ नहीं दिया.
मानदेय में बढ़ोत्तरी की बात तक नहीं की गयी. सेविका-सहायिका सभी तरह के कार्यों को सफलतापूर्वक कराने में सरकार का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी ओर अपेक्षित ध्यान नहीं दे रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. मौके पर मीना चौरसिया, सोनी देवी, कुंती देवी, पुष्पा देवी, महेंद्र प्रजापति, बसंती देवी, चंद्रावती देवी, उमा देवी, पूनम पांडेय, शकीला खातून, सिंधु देवी, प्रतिमा, मरियम सहित कई लोग मौजूद थे.
