बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कुशवाहा टोला भैसदीरा में बालवीर कुमार के घर से एक देशी कट्टा एवं एक गोली का खोखा घर से बरामद किया गया. जबकि अभियुक्त फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरारी थाना कांड सं-296/25 धारा-126(2)/115(2)/118(2)/109(1)/352/351(2)/3(5) बीएनएस के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त नूर मोहम्मद पिता स्व अब्दुल गफर, फैयाज आलम, शकील, सलमान तीनों पिता नूर मोहम्मद, बैडन्डा जंगीपुर थाना बरारी जिला कटिहार को गिरफ्तारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

