हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख संतोषिया देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रभारी बीडीओ कमलेश उरांव ने किया. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने यह मामला उठाया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन की कालाबाजारी की जा रही है. इस संबंध में सभी पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा लगातार सूचना दी जा रही है,
इसलिए अवकाश के दिन जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन व केरोसिन का उठाव न किया जाये. बैठक में इस बात पर सहमति बनी. वहीं बैठक में कई विभाग के पदाधिकारियों या प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं रहने से कई मामले अधूरे रह गये. इस पर उपस्थित लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कहा कि इस तरह की मनमानी करने वाले पदाधिकारी व प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. काफी देर तक चर्चा के बाद तय किया गया कि वैसे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाये, इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया. जिस विभाग के पदाधिकारी अथवा प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे, उनमें चिकित्सा विभाग, पशुपालन, पेयजल व स्वच्छता विभाग, खाद्य आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, वन विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग आदि. बैठक के अंत में मुखिया को मनोनित सदस्य के रूप में चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी.
इसमें लॉट्री के माध्यम से कुल्हिया के मुखिया मथुरा रजक व सेमरबार के मुखिया सुनील भुइयां को मनोनीत सदस्य के रूप में चयन किया गया. मौके पर उप प्रमुख सीमा देवी, बीपीओ सुनील चौधरी, नाजिर नवनीत कुमार, जेइ सुरेंद्र मिश्रा, पंसस अखिलेश प्रसाद, कमता देवी, रामजी पासवान, अमित सिंह, हिरालाल यादव, बिंदा देवी, युगेश्वर रोज मोहम्मद सहित कई लोग मौजूद थे.