Advertisement
स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
मेदिनीनगर : मजदूर नेता जन्मजय पांडेय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक के नाम स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में राजहरा रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव, राजहरा रेलवे स्टेशन पर फुटओवरब्रिज का निर्माण, बिजली,पानी व शौचालय निर्माण कराने की मांग की है. ज्ञापन […]
मेदिनीनगर : मजदूर नेता जन्मजय पांडेय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक के नाम स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में राजहरा रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव, राजहरा रेलवे स्टेशन पर फुटओवरब्रिज का निर्माण, बिजली,पानी व शौचालय निर्माण कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि राजहरा रेलवे स्टेशन पर करीब 20 गांव से अधिक लोग आते हैं.
लेकिन अभी स्टेशन पर कई सुविधा का अभाव है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि राजहरा स्टेशन से राजहरा कोलियरी है. कोलियरी में कार्यरत कर्मी व अधिकारी बाहर के हैं. इंटरसिटी व पलामू एक्सप्रेस के ठहराव से इलाके व कोलियरी में कार्य कर रहे लोगों को सुविधा होगी. ज्ञापन सौपने वालों में कुश कौशल, सुबेदार चौरसिया, संजय कुमार राज, जयप्रकाश महतो आदि के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement