Advertisement
अभियान के तहत खरगड़ा गांव में हुई ग्राम सभा
हैदरनगर : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में योजना बनाओ अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में ग्रामीणों ने जनोपयोगी योजनाएं रखीं. गांव में ग्रामीणों की ज्यादा मांग सिंचाई कूप निर्माण, सिंचाई के अन्य साधन, सड़क, नाली बनाने मांग देखने को मिला. खरगड़ा गांव की ग्राम सभा पंचायत सचिवालय के प्रांगण […]
हैदरनगर : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में योजना बनाओ अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में ग्रामीणों ने जनोपयोगी योजनाएं रखीं. गांव में ग्रामीणों की ज्यादा मांग सिंचाई कूप निर्माण, सिंचाई के अन्य साधन, सड़क, नाली बनाने मांग देखने को मिला.
खरगड़ा गांव की ग्राम सभा पंचायत सचिवालय के प्रांगण में हुई. सभा की अध्यक्षता मुखिया नागेंद्र मेहता ने की. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को जल संचयन व सिंचाई की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि गांव की मुख्य समस्या बेरोजगारी की है. सिंचाई की व्यवस्था से बेरोजगारी पर काफी हद तक अंकुश पाया जा सकता है.
उन्होंने वंचित लोगों के उत्थान के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुअर पालन शेड निर्माण की योजना भी देने की बात कही. ग्रामीणों ने गांव के विकास के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं का प्रस्ताव रखा. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांव में ग्राम सभा की अध्यक्ष्ता पंचायत के मुखिया ने की. ग्राम सभा में पंचायत सेवक,रोजगार सेवक, पीपीटी के अलावा एसआरटी विक्रमा पांडेय व मीना द्विवेदी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement