24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी

हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम ने मवि बहेरा का निरीक्षण किया. उनके साथ पंचायत के मुखिया परन राम भी थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. प्रधानाध्यापक संजय राम को कई दिशा-निर्देश दिये. सभी कक्षा के विद्यार्थियों को बरामदे में पढ़ाते देख शिक्षिका कुसुम देवी से […]

हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम ने मवि बहेरा का निरीक्षण किया. उनके साथ पंचायत के मुखिया परन राम भी थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी की जांच की.
प्रधानाध्यापक संजय राम को कई दिशा-निर्देश दिये. सभी कक्षा के विद्यार्थियों को बरामदे में पढ़ाते देख शिक्षिका कुसुम देवी से जानकारी ली. उन्होंने प्रधानाध्यापक संजय राम को फटकार लगायी. कहा कि सभी कक्षा के विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर पढ़ाई कराने का मतलब सिर्फ खानापूर्ति करना है. प्रधानाध्यापक ने वस्तुस्थिति से बीडीओ को अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय में सिर्फ दो ही शिक्षक हैं. किसी काम से एक को चले जाने पर एक शिक्षक ही रह जाते हैं.
इस स्थिति में अलग-अलग कक्षा चलाना मुश्किल हो जाता है. बीडीओ ने प्रधानाध्यापक संजय राम को अलग-अलग कक्षा चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दुबारा इस तरह की व्यवस्था मिलने पर कार्रवाई होगी. उधर हैदरनगर के बीइइओ विरेंद्र दास ने भी प्रखंड के मवि बभंडीह, न्यू प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें