35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागीदारी से ही मजबूत होगा लोकतंत्र

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना मेदिनीनगर : सोमवार को नगर पर्षद कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने दीप प्रज्वलित कर इसका उदघाटन किया. मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व आम नागरिकों को शपथ दिलाया. लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक […]

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना

मेदिनीनगर : सोमवार को नगर पर्षद कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने दीप प्रज्वलित कर इसका उदघाटन किया. मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व आम नागरिकों को शपथ दिलाया.

लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी. उपायुक्त श्री निवासन ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. भारत का लोकतंत्र और मजबूत हो, इसके लिए सबकी भागीदारी जरूरी है. जब लोग अपने अधिकार को समझते हुए कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से करेंगे, तो तभी लोकतंत्र मजबूत होगा. मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से ही प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है.

प्रशिक्षु आइएएस दिब्यांशु झा ने कहा कि मतदाता दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाना चाहिए. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, डीडीसी प्रमोद सिंह, एलआरडीसी बंका राम, एसडीओ अरुण कुमार एक्का, शांति पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, रतन कुमार महावर, जेके मिश्रा, मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी, विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें