Advertisement
एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र का उदघाटन
हैदरनगर (पलामू) : प्रखंड के मेन रोड स्थित भाई बिगहा में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उदघाटन शुक्रवार को बीडीअो शफीक आलम ने किया. शाखा प्रबंधक कैरा पूर्ति ने कहा कि सेवा केंद्र के माध्यम से आम लोगों को बैंकिंग की सुविधा सुलभ कराना है. उन्होंने केंद्र को हर संभव सहायता देने […]
हैदरनगर (पलामू) : प्रखंड के मेन रोड स्थित भाई बिगहा में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उदघाटन शुक्रवार को बीडीअो शफीक आलम ने किया. शाखा प्रबंधक कैरा पूर्ति ने कहा कि सेवा केंद्र के माध्यम से आम लोगों को बैंकिंग की सुविधा सुलभ कराना है.
उन्होंने केंद्र को हर संभव सहायता देने की भी बात कही. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, उप प्रमुख कमर रजा, मोहम्मदगंज के उप प्रमुख बशीर खां, मुखिया कमलेश कुमार सिंह, सेवा केंद्र के संचालक साकिब हुसैन, थाना प्रभारी मिथिलेश राम, कैशियर चंद्रशेखर दुबे, संजीवनी के को-अॉर्डिनटेर राहुल कुमार, मुखिया परन राम, रंजु देवी, शंकर राम, नागेंद्र मेहता, पंसस रामप्रवेश सिंह, पूर्व मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय, दयानंद मेहता के अलावा मो आरिफ, जमील अहमद, अरुण पांडेय, योगेंद्र सिंह, अशोक सिंह के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement