बैंक से 2.32 लाख की लूट
12 Jan, 2016 5:46 am
विज्ञापन
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद शहर के मधुशाला रोड स्थित एसबीआइ की शाखा से अपराधियों दिन -दहाड़े 2,32,225 रुपये लूट लिये. घटना दाेपहर 12.45 बजे की है. तीन बाइक से आये पांच अपराधियाें ने बैंक में घुसते ही चौकीदार अर्जुन कुमार पासवान को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद अपराधियों ने बैंककर्मियों […]
विज्ञापन
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद शहर के मधुशाला रोड स्थित एसबीआइ की शाखा से अपराधियों दिन -दहाड़े 2,32,225 रुपये लूट लिये. घटना दाेपहर 12.45 बजे की है. तीन बाइक से आये पांच अपराधियाें ने बैंक में घुसते ही चौकीदार अर्जुन कुमार पासवान को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद अपराधियों ने बैंककर्मियों को एक जगह खड़ा कर दिया. एक अपराधी ब्रांच मैनेजर के चैंबर में घुस कर उनका मोबाइल व घड़ी छीन लिया. स्ट्रांग रूम की चाबी लेकर बैंक में रखे 2,32,225 रुपये लूट कर सभी अपराधी झाझा गोदाम की तरफ भाग निकले. सूचना पर हुसैनाबाद के आरक्षी निरीक्षक प्रभाकर सिंह दलबल के साथ पहुंचे.
अपराधियों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह भी बैंक पहुंचे. शाखा प्रबंधक से घटना की जानकारी ली.
ग्राहक से भी 65 हजार रुपये लूटे : बैंक के शाखा प्रबंधक कुमार कुणाल नंबेटिया ने कहा : मैं अपने चैंबर में था. दो ग्राहक पास बैठे थे. तभी पांच लोग बैंक में घुसते ही चौकीदार व कैशियर विजय चौधरी व अन्य दो को कब्जे में लिया. एक ग्राहक से भी 65 हजार रुपये लूट लिया.
तीसरी बार हुई बैंक लूट की घटना : हुसैनाबाद शहर में अब तक तीन बार बैंक लूट की घटना हाे चुकी है. मई 2009 में जपला- देवरी मुख्य पथ वानांचल ग्रामीण बैंक की देवरी शाखा में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. वर्ष 2011 में दंगवार स्थित वानांचल ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने लूटपाट की थी. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने चार अपराधियों को पीट-पीट कर मार डाला था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










