20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत में 69 हजार 227 मामले का निस्तारण

झालसा के दिशा निर्देश व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिवाकर पांडेय की देखरेख में शनिवार को पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

तीन करोड़ 95 लाख 93 हजार 912 रुपए का मामला सेटल फोटो 13 डालपीएच- 26 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर झालसा के दिशा निर्देश व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिवाकर पांडेय की देखरेख में शनिवार को पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 69 हजार 227 मामले का निस्तारण किया गया. जबकि तीन करोड़ 95 लाख 93 हजार 912 रुपये का मामला सेटल हुआ. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निस्तारण को लेकर 15 पीठों का गठन किया गया था. इसमें 13 पीठ सिविल कोर्ट पलामू के लिए बनाया गया था. जबकि पीठ संख्या 14 हुसैनाबाद अनुमंडलीय कोर्ट के मामले का निस्तारण किया गया. मामले का निस्तारण एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता व अधिवक्ता रामचंद्र सिंह कर रहे थे. पीठ संख्या 15 में छतरपुर अनुमंडलीय न्यायालय से संबंधित मामले का निस्तारण अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार व अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा कर रहे थे. राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटीटिगेशन के 63 हजार 401 मामले का निस्तारण किया गया. कोर्ट में लंबित पांच हजार 826 मामले का निस्तारण किया गया. प्री लिटीटिगेशन के मामले में एक करोड़ 13 लाख 90 हजार 670 रुपए का मामला सेटल हुआ. कोर्ट में लंबित केस में दो करोड़ 82 लाख तीन हजार 242 रुपये का मामला सेटल हुआ. मामले निस्तारण के लिए रिजर्व पीठ में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नवम आभाष कुमार व एसीजे एम सुशीला सोरेंग को रिजर्व में रखा गया था. जबकि रिजर्व अधिवक्ता में अजय कुमार पांडेय व संजीव सिंह को रखा गया था. एक हेल्प डेस्क बनाया गया था. जिसमें लोगों के मदद के लिए एक अधिवक्ता पुष्कर राज व एक पीएलवी कृपा शंकर दुबे को रखा गया था. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास, जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार, द्वितीय प्रतीक चतुर्वेदी, तृतीय शंकर महाराज, चतुर्थ पवन कुमार, पंचम स्वेता ढींगरा, षष्टम राजकुमार मिश्रा, अष्टम आयशा खान, नवम आभाष कुमार, सीजेएम मनोरंजन कुमार, एसीजेएम सुशीला सोरेंग, एसडीजेएम कमल प्रकाश, रेलवे जेएम प्रज्ञेष निगम, एस के गौतम, सोनम विश्नोई, रविशंकर पांडेय, निशिकांत, निर्भय प्रकाश, शम्भू महतो,जेएम रश्मि चंदेल, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, अधिवक्ता वीणा मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel