36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी

एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने दी जानकारी छतरपुर(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर छतरपुर अनुमंडल में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना कार्य 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया जायेगा. 19 दिसंबर को छतरपुर प्रखंड के सुशीगंज,कालापहाड, पिंडराही, कवल, खोडी […]

एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने दी जानकारी
छतरपुर(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर छतरपुर अनुमंडल में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना कार्य 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया जायेगा.
19 दिसंबर को छतरपुर प्रखंड के सुशीगंज,कालापहाड, पिंडराही, कवल, खोडी व रूदुआ, 20 को नौडीहा, कचनपुर, दीनादाग,बारा, कउवल, सिलदाग, 21 को डाली, मुरूमदाग, हुलसुम, चेरांई वन, हुटुकदाग, छतरपुर व 22 को मसीहानी, उदयगढ, मडवा, मुनकेरी व चीरू पंचायत के मतों की गणना होगी. वहीं नौडीहा प्रखंड के मतों की गिनती 19 दिसंबर को लक्ष्मीपुर,विशुनपुर, नावाटांड, चेरांई टू,नामुदाग, तरीडीह, 20 को खैरादोहर, सरईडीह, शाहपुर, करकटा, डगरा, ललगडा पंचायतों के मतों की गिनती होगी.
जबकि हरिहरगंज प्रखंड के मतों की गिनती 19 दिसंबर से ही शुरू होगी. 19 दिसंबर को कुलहिया, सेमरबार, कटैया, बेलोदर, अररूआ खुर्द, हरिहरगंज पश्चिमी, 20 को हरिहरगंज पूर्वी,डेमा, खडगपुर, सरसोत, सरैया, ढकचा, पीपरा प्रखंड में 19 को सरैया, तेंदुई, मधुबाना, पीपरा, दलपतपुर व बभंडी पंचायतों के मतों की गिनती होगी. मतगणना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें