24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लोग हिरासत में, पूछताछ जारी

विश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के टोना गांव निवासी सुनील पांडेय हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही हत्या से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली जा रही है. हिरासत में लिए गये लोगों में सुनील के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र पासवान व एक अन्य वैद्यनाथ चंद्रवंशी का […]

विश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के टोना गांव निवासी सुनील पांडेय हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही हत्या से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली जा रही है. हिरासत में लिए गये लोगों में सुनील के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र पासवान व एक अन्य वैद्यनाथ चंद्रवंशी का नाम शामिल है. दोनों मृतक सुनील के गांव टोना के ही रहने वाले है.
ये दोनों घटना के समय सुनील से बात कर रहे थे. इसी बीच अज्ञात अपराधियों की ओर से सुनील के सर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. अारोपी तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार सुनील पांडेय हत्या के दिन गांव के ही कुछ लोगों के साथ भंडार स्थित तृप्ती होटल पहुंचे, जहां से चाय पीने के बाद बाहर खड़े होकर कुछ लोगों के साथ खड़े–खड़े गप्प लड़ा रहे थे. जिनमें राजेंद्र्र्र पासवान, वैद्यनाथ चंद्रवंशी व भंडार गांव निवासी मदन पांडेय का नाम शामिल है.
इसी बीच किसी अज्ञात अपराधियों ने मृतक के सर में पीछे से गोली मारी, जिसमें वह घटना स्थल पर ही ढेर हो गया. वहीं अपराधियों की ओर से दूसरी गोली भी चलायी गयी थी. जो भंडार गांव निवासी 70 वर्षीय मदन पांडेय के दाहीने हाथ में लगी. जिसमें वे घायल हो गये थे. लेकिन अपराधियों को किसी ने नहीं पहचाना.
विश्रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉटर्म के बाद मिले मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सुनील की हत्या अपराधियों की ओर से नजदीक से गोली मार कर की गयी है.
वहीं हत्या के वक्त मौजूद तीनों व्यक्ति की ओर से चौथे किसी भी व्यक्ति को पास नहीं होने की बात कहीं जा रही है. ऐसे में घायल मदन पांडेय को छोड़ राजेंद्र पासवान व वैद्यनाथ चंद्रवंशी को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द ही मामले को सुलझा लिया जायेगा. अनुसंधान की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें