लोक अदालत में 991 वाद निबटे11 लेट-2- चेक वितरित करते प्रभारी प्रधान जिला जज श्री दिनेश, 11 लेट-3- लोक अदालत में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारीलातेहार. प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार दिनेश ने कहा कि विवाद समाज में संघर्ष उत्पन्न करता है. लेकिन लोक अदालत ऐसा माध्यम है, जहां न कोई हारता है और न ही कोई जीतता है. लोक अदालत में विवाद का निबटारा आपसी सहमति से होता है. श्री दिनेश 12 दिसंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष विनोद प्रसाद सिंह ने कहा कि मामलों का त्वरित निष्पादन ही लोक अदालत का उद्देश्य है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि लोक अदालत त्वरित एवं सुलभ न्याय पाने का एक माध्यम है. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने कहा कि एसबीआइ ग्राहकों को अधिक से अधिक सहूलियत प्रदान करेगा. अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कौशिक मिश्रा ने कहा कि वन अपराधों से जुड़े विवाद को सुलझाने का लोक अदालत सशक्त माध्यम है. प्रभारी न्यायाधीश सह न्यायिक दंडाधिकारी संदीप निशित बाड़ा एवं प्रशिक्षु सिविल जज नरेंद्र कुमार ने कानून की जानकारी दी. कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद ने भी अपने विचार रखे. मौके पर अधिवक्ता संजय कुमार, लाल जन्मेजय नाथ शाहदेव, वीणा कुमारी, सुनील कुमार, एसबीआइ के गोविंद प्रसाद, आंगनबाड़ी सेविका सुशीला देवी आदि उपस्थित थे.78,25,742 रुपये राजस्व की वसूली व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 991 वाद का निष्पादन किया गया. 78,25,742 रुपये राजस्व की वसूली की गयी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में लंबित मोटर दुर्घटना वाद संख्या 07/14 में सत्यनारायण उरांव एवं सहोदरी देवी को 549361 रुपये, मोटर दुर्घटना वाद संख्या 23/12 में राजकुमार प्रजापति व हेमंती देवी को 289646 रुपये का चेक प्रभारी प्रधान जिला जज कुमार दिनेश ने प्रदान किया. जबकि स्थायी लोक अदालत में लंबित वाद संख्या 1202/15 में 217523 रुपये का चेक विजय कुमार एवं वाद संख्या 314/14 में 295000 रुपये का चेक आवेदिका कुंती देवी को सौंपा गया.
BREAKING NEWS
लोक अदालत में 991 वाद निबटे
लोक अदालत में 991 वाद निबटे11 लेट-2- चेक वितरित करते प्रभारी प्रधान जिला जज श्री दिनेश, 11 लेट-3- लोक अदालत में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारीलातेहार. प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार दिनेश ने कहा कि विवाद समाज में संघर्ष उत्पन्न करता है. लेकिन लोक अदालत ऐसा माध्यम है, जहां न कोई हारता है और न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement