19 मार्च को धर्मशाला में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तानटी-20 विश्व कप का कार्यक्रम जारीसुपर 10 चरण के लिए भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप मेंएजेंसियां, मुंबईअगले साल होनेवाले वर्ल्ड कप टी-20 में भारत और पाकिस्तान धर्मशाला में 19 मार्च को भिड़ेंगे. वहीं क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के महाकुंभ का फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में तीन अप्रैल को खेला जायेगा. सेमीफाइनल मुकाबले दिल्ली और मुंबई में क्रमश: 30 और 31 मार्च को होंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने शुक्रवार को मुंबई में वर्ल्ड कप टी-20 का कार्यक्रम जारी करते हुए यह जानकारी दी. इसके साथ ही चेन्नई को भी महिला विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी दे दी गयी है. आइसीसी ने बताया कि मेजबान भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को सुपर 10 चरण के लिए एक ही ग्रुप में रखा गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को दूसरे ग्रुप में जगह दी गयी है. टूर्नामेंट का क्वालिफाइंग चरण धर्मशाला और नागपुर में आठ से 13 मार्च तक खेला जायेगा, जिसमें से दो टीमें सुपर 10 चरण में शीर्ष आठ टीमों के साथ जुड़ेंगी. सुपर 10 चरण का उदघाटन मुकाबला 15 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेला जायेगा. मेजबान टीम 19 मार्च को धर्मशाला में पाकिस्तान से भिड़ेगी.इसके बाद उसका अगला मुकाबला 23 मार्च को बेंगलुरु में अपने ग्रुप की क्वालिफाइंग टीम से होगा और उसका आखिरी ग्रुप मैच 27 मार्च को मोहाली में एकदिवसीय विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. पुुरुष और महिला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल दिल्ली और मुंबई में क्रमश: 30 और 31 मार्च को खेले जायेंगे. विश्वकप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा.
लेटेस्ट वीडियो
19 मार्च को धर्मशाला में भिड़ेंगे भारत-पाकस्तिान
19 मार्च को धर्मशाला में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तानटी-20 विश्व कप का कार्यक्रम जारीसुपर 10 चरण के लिए भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप मेंएजेंसियां, मुंबईअगले साल होनेवाले वर्ल्ड कप टी-20 में भारत और पाकिस्तान धर्मशाला में 19 मार्च को भिड़ेंगे. वहीं क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के महाकुंभ का फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में तीन […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
