रक्तदान से बचती है जान : प्रबंधकएचडीएफसीकर्मियों ने 15 यूनिट रक्तदान किया 11जीडब्ल्यूपीएच4- रक्तदान करते एचडीएफसी बैंक कर्मी गढ़वा. एचडीएफसी बैंक द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा में रक्त शिविर लगाया गया. शिविर में 15 यूनिट रक्तदान किया गया. इसका उदघाटन एलआइसी के शाखा प्रबंधक सुशील पांडेय ने किया. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है. रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एलआइसी की ओर से भी जल्द ही रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. इस मौके पर एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक राजेश तिवारी ने कहा कि उनके बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे देश के शाखाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि वे इस सेवा के माध्यम से रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास करते हैं. इस अवसर पर हैदर अली, कमल दिवाकर गुप्ता, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महबूब आलम, धीरेंद्र सिंह, जयप्रकाश पटवा, अरुण कुमार, रविंद्र कुमार दुबे, शिव कुमार पांडेय, निशांत कुमार, संजय कुमार, ललन कुमार विश्वकर्मा, सुचित चौधरी, संजय कुमार पांडेय ने रक्तदान किया. इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रामविनोद कुमार, लैब तकनीशियन विनय कुमार सिंह, एचडीएफसी के राहुल कुमार, प्रभाकर पांडेय, रत्नेश पांडेय, लक्ष्मी दुबे, रंजन कुमार, पिंटू कुमार आदि ने सक्रिय योगदान किया.
लेटेस्ट वीडियो
रक्तदान से बचती है जान : प्रबंधक
रक्तदान से बचती है जान : प्रबंधकएचडीएफसीकर्मियों ने 15 यूनिट रक्तदान किया 11जीडब्ल्यूपीएच4- रक्तदान करते एचडीएफसी बैंक कर्मी गढ़वा. एचडीएफसी बैंक द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा में रक्त शिविर लगाया गया. शिविर में 15 यूनिट रक्तदान किया गया. इसका उदघाटन एलआइसी के शाखा प्रबंधक सुशील पांडेय ने किया. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
