पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का वाेट आज- 13 जिलों के 41 प्रखंडों में सुबह सात बजे से तीन बजे तक पड़ेंगे वाेट- मतदान केंद्राें पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा- 29 हजार प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान मेंवरीय संवाददाता, रांची राज्य में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए शनिवार को सुबह सात बजे से दाेपहर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, लोेहरदगा, गुमला, रांची, पश्चिम सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिलों के 41 प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. अंतिम चरण में 9291 वार्ड सदस्य, 748 मुखिया, 932 पंचायत समिति सदस्य और 93 जिला परिषद सदस्यों के पद के लिए कुल 9291 मतदान केंद्रों में वाेट डाले जायेंगे. इन सीटाें के लिए वार्ड सदस्य के 18455, मुखिया के 5651, पंचायत समिति सदस्य के 4453 और जिला परिषद के 807 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि सभी जिलों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था पर भी आयोग की लगातार नजर है.3359 पदों पर निर्विरोध निर्वाचनइस चरण के चुनाव में 3395 पदों पर एकल नामांकन की वजह से प्रत्याशियाें का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. 3349 वार्ड सदस्यों, दो मुखिया और 44 पंचायत समिति सदस्याें के लिए शनिवार को मतदान नहीं होगा. गड़बड़ी होने पर करें शिकायतचुनाव के दौरान गड़बड़ी होने पर चुनाव आयोग को किसी भी समय सूचना दी जा सकती है. आयोग ने कंट्रोल रूम के नंबर 9234301470 जारी किया है. इस नंबर पर फोन कर सूचना दर्ज करायी जा सकती है.
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का वोट आज
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का वाेट आज- 13 जिलों के 41 प्रखंडों में सुबह सात बजे से तीन बजे तक पड़ेंगे वाेट- मतदान केंद्राें पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा- 29 हजार प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान मेंवरीय संवाददाता, रांची राज्य में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए शनिवार को सुबह सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement