विकास के लिए जनता वोट करें : वाल्टन फोटो 9डाल पीएच 44कैप्सन: जिप प्रत्याशी वाल्टन डोडरायमेदिनीनगर. रामगढ़ जिला परिषद के प्रत्याशी वाल्टन डोडराय ने जिप क्षेत्र के बेडमा बंभडी, चोपरिया, कबरा बथान, बेनीडीह, धावा, काचन, सरहूआ,गौरे, हिसरा सहित कई दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने आम मतदाताओं से अंगूठी छाप मुहर लगाकर अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि जतना के हाथ में फैसला है. सही व्यक्ति का चुनाव करें, ताकि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके. जनता को सिर्फ गुमराह कर रखा गया है. क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध कर रखा गया है. जनता जाग चुकी है. बदलाव निश्चित है. उन्होंने कहा कि सभी जाति, धर्म के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता सेवा के लिए जरूर मौका देगी. श्री डोडराय ने कहा कि रामगढ विकास के मामले में अव्वल होगा. जनभावनाओं की रक्षा होगी. लोगों की मूल समस्या दूर होगी. जनता के सेवक के रूप में काम करूंगा. जनसंपर्क में भोला मियां, फतेह मियां, एकराम अंसारी, कुर्बान अंसारी, कलाम अंसारी, सुखबीर सिंह, शमीम अंसारी, फागू सिंह, शिवकुमार सिंह, प्रदीप तुरी, सुरेश यादव, शहादत अंसारी, शंभू राम, सुनिल परहिया, जयराम यादव, अरविंद यादव, जितेंद्र सिंह, लालमुनी राम, जितेंद्र उरांव, जिलानी अंसारी, केदार नाथ टेटे सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
विकास के लिए जनता वोट करें : वाल्टन
विकास के लिए जनता वोट करें : वाल्टन फोटो 9डाल पीएच 44कैप्सन: जिप प्रत्याशी वाल्टन डोडरायमेदिनीनगर. रामगढ़ जिला परिषद के प्रत्याशी वाल्टन डोडराय ने जिप क्षेत्र के बेडमा बंभडी, चोपरिया, कबरा बथान, बेनीडीह, धावा, काचन, सरहूआ,गौरे, हिसरा सहित कई दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने आम मतदाताओं से अंगूठी छाप मुहर लगाकर अपार मतों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement