24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाके की तकदीर व तसवीर बदलेंगे: मीना

इलाके की तकदीर व तसवीर बदलेंगे: मीना फोटो 8डालपीएच 42कैप्सन-जनसंपर्क में मीना गुप्ता व अन्यप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:चैनपुर मध्य जिला परिषद के प्रत्याशी मीना गुप्ता ने जिप क्षेत्र का तुफानी दौरा किया. श्रीमती गुप्ता ने इलाकों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर आम मतदाताओं से ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाकर अपार मतो से विजयी बनाने का अपील की. उन्होंने […]

इलाके की तकदीर व तसवीर बदलेंगे: मीना फोटो 8डालपीएच 42कैप्सन-जनसंपर्क में मीना गुप्ता व अन्यप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:चैनपुर मध्य जिला परिषद के प्रत्याशी मीना गुप्ता ने जिप क्षेत्र का तुफानी दौरा किया. श्रीमती गुप्ता ने इलाकों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर आम मतदाताओं से ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाकर अपार मतो से विजयी बनाने का अपील की. उन्होंने कहा कि सभी जाति-धर्म के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए जनता के साथ मिलकर इलाके की तसवीर व तकदीर बदलेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का कोई काम नही हुआ है. गरीब, जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया. जनता ने बदलाव के संकेत दे दिये है. मेरा चुनाव जनता लड रही है. महिलाएं चुनाव में बढचढ कर भाग ले रही है. पूरा भरोसा है कि जनता जरूर क्षेत्र में सेवा करने का मौका देगी. जनसंपर्क में चंदन प्रजापति,ईश्वरी प्रसाद, गणेश यादव, राजीव रंजन गुप्ता, रंजू कुमार, सुनिल सिंह, अनिता देवी, प्रदीप सिंह, शांति देवी, जया देवी, कुसूम देवी, अनुज पाल, मंगरू परहिया, प्रदीप पासवान, सुखदेव यादव, दिनेश रजक, बैद्यनाथ गुप्ता, संजय उरांव, अभिषेक कुमार, महेश पांडेय, मनोज भुइंया सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें