डॉ बीडी शर्मा नहीं रहे रांची. मध्यप्रदेश कैडर (1966 बैच) के सेवानिवृत्त आइएएस अफसर डॉ बीडी शर्मा का रविवार की रात ग्वालियर में निधन हो गया. पिछले एक साल से वे बीमार थे. सोमवार को दिन के 12 बजे ग्वालियर के लक्ष्मीनगर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. डॉ शर्मा आदिवासियों की दुर्दशा अौर समस्या के मुद्दे पर लगातार आवाज उठाते रहे हैं. इनका झारखंड से भी काफी नाता रहा. आदिवासियों के लिए कई सरकारी नीतियों के निर्धारण में उन्होंने अहम भूमिका निभायी. डॉ शर्मा बस्तर के जिलाधिकारी के रूप में आदिवासियों के पक्ष में खड़े हुए. आदिवासियों अौर दलितों के लिए सरकारी नीतियों को लेकर उनके अौर सरकार में मतभेद के कारण 1981 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी. इसके बावजूद वे गरीबों व आदिवासियों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे. बाद में सरकार ने 1981 में ही उन्हें नार्थ इस्ट विवि, शिलांग का वीसी बनाया. इसके बाद डॉ शर्मा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के आयुक्त के रूप में रिपोर्ट तैयार की व सिफारिशें कर आदिवासियों व कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय व सुविधाएं दिलाने की वकालत की.
लेटेस्ट वीडियो
डॉ बीडी शर्मा नहीं रहे
डॉ बीडी शर्मा नहीं रहे रांची. मध्यप्रदेश कैडर (1966 बैच) के सेवानिवृत्त आइएएस अफसर डॉ बीडी शर्मा का रविवार की रात ग्वालियर में निधन हो गया. पिछले एक साल से वे बीमार थे. सोमवार को दिन के 12 बजे ग्वालियर के लक्ष्मीनगर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. डॉ शर्मा आदिवासियों की दुर्दशा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
