10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलेगी पंचायत की तसवीर: रूनु बाला

बदलेगी पंचायत की तसवीर: रूनु बाला फोटो-7 डालपीएच-32प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सदर प्रखंड के रेडमा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी डॉ रूनु बाला देवी ने पंचायत के सेमरटांड, झरनाटोला, अंबेडकर नगर, रामनगर, गैस गोदाम रोड, प्रतापनगर, कुम्हार टोला,रांची रोड, काशीनगरी में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए वोट की अपील की. […]

बदलेगी पंचायत की तसवीर: रूनु बाला फोटो-7 डालपीएच-32प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सदर प्रखंड के रेडमा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी डॉ रूनु बाला देवी ने पंचायत के सेमरटांड, झरनाटोला, अंबेडकर नगर, रामनगर, गैस गोदाम रोड, प्रतापनगर, कुम्हार टोला,रांची रोड, काशीनगरी में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए वोट की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया. जनता कई समस्याओं से जूझ रही है. जनता उन्हें सेवा का अवसर दें, तो वह पंचायत की तसवीर व तकदीर बदलेंगी.अधूरे कार्य को पूरा करना है : संध्या देवीफोटो-7 डालपीएच-30मेदिनीनगर. रेडमा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संध्या देवी ने जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की. कहा कि पांच वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए उनके पति विवेकानंद त्रिपाठी ने कई काम किये हैं. क्षेत्र के जरूरतमंदों को सरकारी योजना का लाभ मिला है. कुछ जरूरतमंद इससे वंचित रह गये हैं और क्षेत्र में जो कार्य अधूरे रहे हैं, उसे पूरा करने के लिए जनता उन्हें अवसर दें.विकास की गति तेज होगी : नीराफोटो-7 डालपीएच-29मेदिनीनगर. पोखराहा खुर्द पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नीरा देवी ने जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की. कहा कि पिछले चुनाव में इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें पंचायत समिति सदस्य पद से चुनकर भेजा था. जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए तेज गति से विकास किया. इस चुनाव में वह मुखिया पद के लिए मैदान में हैं. जनता उन्हें समर्थन दें, विकास की गति तेज होगी. समस्याएं दूर होंगी: रोशनीफोटो-7 डालपीएच-10मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के चियांकी पंचायत की मुखिया सह मुखिया पद की प्रत्याशी रोशनी टोपो ने जनसंपर्क कर लोगों से सेवा का अवसर मांगा. उन्होंने मतदान करने की अपील की. कहा कि पांच वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए जो काम हुए हैं, उसके आधार पर जनता उन्हें सेवा करने का अवसर देगी. समस्याओं के समाधान के लिए पूरी सक्रियता के साथ किया. चुनाव जीतने के बाद वह विकास की गति को तेज करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें