ऐतिहासिक मलूटी के मौलिक्षा मंदिर में चोरी- मां मौलिक्षा की सोने-चांदी से बनी आंख, मनटीका, कनबाली व त्रिशूल चुराया – मां तारा की बड़ी बहन के रूप में पूजी जाती हैं मां मौलिक्षापहले भी हो चुकी है दो बार चोरी- जून 2005 मे मां मौलिक्षा मंदिर से मुकुट की चोरी हुई थी- कुछ दिन पूर्व शिव मंदिर से शिवलिंग की चोरी कर ली गयी थी – मलूटी के संरक्षण व विकास के लिए झारखंड सरकार 14 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. मलूटी गांव का विकास झारखंड सरकार इंडिया ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलप्मेंट के सहयोग से कर रही है़ संवाददाता, दुमकामंदिरों के गांव के रूप में विख्यात मलूटी में मां मौलिक्षा के मंदिर में शनिवार रात चोरी हो गयी. चोर मां मौलिक्षा की प्रतिमा में लगे सोने-चांदी की बनी आंख, त्रिनेत्र, मनटीका, कनबाली और एक त्रिशुल ले गये़ घटना से इलाके के लोग स्तब्ध हैं. सुबह में मंदिर के गेट का ताला टूटा पायामंदिर के पुजारी काली प्रसाद चौधरी ने बताया : शाम को मां मौलिक्षा की आरती होती है. शनिवार को भी आरती के बाद मां मौलिक्षा के मुकुट व कुछ अन्य कीमती जेवर उतार कर गेट पर ताला लगा दिया़ सुबह पत्नी छाया देवी साफ-सफाई करने और फूल तोड़ने मंदिर गयी, तो ताला टूटा पाया़ उन्होंने मुझे और मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य को इसकी सूचना दी़ खोजी कुत्ते की भी ली गयी मददसूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मलूटी पहुंचा. दुमका से खोजी कुत्ते को भी भेजा गया. हालांकि कोई सफलता नहीं मिली. एसपी विपुल शुक्ला भी खुद घटना की जानकारी लेने पहुंचे और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.फोटो6-डीयूएम- मलुटी-मौलिक्षा 1/ चोरी के बाद मां मौलिक्षा की प्रतिमा.6-डीयूएम-मलुटी-मौलिक्षा-2 // मां मौलिक्षा का फाइल फोटो 6-डीयूएम-मलुटी-3// मलुटी में मां मौलिक्षा का मंदिर6-डीयूएम-मलुटी-4// जांच में लगाया गया खोजी कुत्ता…………………………….
BREAKING NEWS
ऐतिहासिक मलूटी के मौलक्षिा मंदिर में चोरी
ऐतिहासिक मलूटी के मौलिक्षा मंदिर में चोरी- मां मौलिक्षा की सोने-चांदी से बनी आंख, मनटीका, कनबाली व त्रिशूल चुराया – मां तारा की बड़ी बहन के रूप में पूजी जाती हैं मां मौलिक्षापहले भी हो चुकी है दो बार चोरी- जून 2005 मे मां मौलिक्षा मंदिर से मुकुट की चोरी हुई थी- कुछ दिन पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement