पुष्पा देवी ने किया रोड शो 6 डालपीएच-26पोलपोल (पलामू). पोलपोल पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पुष्पा देवी ने रोड शो कर लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए जनता एक बार सेवा करने का अवसर दे. वह पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बनायेंगी. रोड शो के दौरान पुष्पा देवी ने पोलपोल, नावाडीह, बरेवा, सोनपुरवा, घोरही, करमा, चामा, डुबलगंज आदि गांवों का दौरा किया. उनके साथ दिनेश सिंह, गुडू राम, निर्मल सिंह, महेंद्र सिंह, लालबिहारी सिंह, सुधीर विश्वकर्मा, लालमणि सिंह सहित कई लोग शामिल थे.पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : प्रभाफोटो-6 डालपीएच-28पोलपोल (पलामू). पोलपोल पंचायत की मुखिया प्रत्याशी प्रभा देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बनायेंगी. जनसंपर्क में स्मिता सिंह, गायत्री देवी, सोनी देवी, चिंता देवी, गीता देवी, संगीता देवी, मंजु देवी आदि शामिल थीं.इलाके की तसवीर बदलेंगे : योगेंद्रनाथ फोटो-6 डालपीएच-27पोलपोल (पलामू). मेदिनीनगर दक्षिणी जिप सदस्य पद के प्रत्याशी योगेंद्रनाथ सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से एयर कंडिशनर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता सेवा का अवसर दे, वह इलाके की तसवीर बदलने का काम करेंगे. श्री सिंह ने लहलहे, झाबर, चियांकी, सरजा, घोरही आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ संजय राम, सुनील चौधरी, विश्वास सिंह, राजकुमार सिंह, शंकर गौतम, अजय सिंह, अरविंद यादव सहित कई लोग शामिल थे.पंचायत का होगा समुचित विकास : सुरेश फोटो-6 डालपीएच-29पोलपोल (पलामू). पोलपोल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी सुरेश राम उर्फ भीम चंद्रवंशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों ने दाव छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता उन्हें सेवा का अवसर दे. पंचायत का समुचित विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास करेंगे. उनके साथ प्रमोद राम, महेंद्र साव, सुरेश साव, गुलू मिस्त्री सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
पुष्पा देवी ने किया रोड शो
पुष्पा देवी ने किया रोड शो 6 डालपीएच-26पोलपोल (पलामू). पोलपोल पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पुष्पा देवी ने रोड शो कर लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए जनता एक बार सेवा करने का अवसर दे. वह पंचायत को विकास के मामले में नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement