नाबालिग चला रहे हैं टेंपोशहर में अधिकांश दुर्घटना टेंपो के अनियंत्रित परिचालन के कारण हो रही हैलातेहार. शहर में पिछले पांच वर्ष में टेंपो की संख्या में लगभग 10 गुनी वृद्धि हुई है. हर चौराहे पर दर्जन भर टेंपो खड़ा दिखना आम बात है. शहर में अधिकांश दुर्घटना टेंपो के अनियंत्रित आवागमन के कारण हो रही है. अधिकतर टेंपो चालक नाबालिग हैं. जो यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं. वाहन भी तेज गति से चलाते हैं. जब जहां मरजी, टेंपो खड़ा कर देते हैं. उन्हें इस बात का जरा भी ख्याल नहीं रहता कि पीछे भी कोई वाहन है. अधिकांश टेंपो चालक के पास तो लाइसेंस भी नहीं है. कागजात व इंश्योरेंस का पेपर अलग है. 90 फीसदी से अधिक टेंपो बगैर परमिट के चलाये जा रहे हैं. प्रावधान के मुताबिक टेंपो का परिचालन 16 किलोमीटर की परिधि में होना है. इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त परमिट निर्गत करते हैं. मिड प्वाइंट के आधार पर परमिट निर्गत होता है, लेकिन यहां के टेंपो चालक बगैर परमिट के 16 किलोमीटर तो क्या लातेहार से रांची तक लगभग 116 किलोमीटर की दूरी बेखौफ तय करते हैं. पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण टेंपो चालक अनियंत्रित हो गये हैं. आये दिन आम लोगों से इनकी झड़प होती है.
नाबालिग चला रहे हैं टेंपो
नाबालिग चला रहे हैं टेंपोशहर में अधिकांश दुर्घटना टेंपो के अनियंत्रित परिचालन के कारण हो रही हैलातेहार. शहर में पिछले पांच वर्ष में टेंपो की संख्या में लगभग 10 गुनी वृद्धि हुई है. हर चौराहे पर दर्जन भर टेंपो खड़ा दिखना आम बात है. शहर में अधिकांश दुर्घटना टेंपो के अनियंत्रित आवागमन के कारण हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement