35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युग नर्मिाण के संकल्प के साथ गायत्री यज्ञ संपन्न

युग निर्माण के संकल्प के साथ गायत्री यज्ञ संपन्नशनिवार को यज्ञ के अंतिम दिन कई संस्कार कराये गयेगढ़वा. अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गढ़वा प्रखंड के उड़सुगी गांव के कुसमाहा टोला में आयोजित पांचकुंडीय गायत्री महायज्ञ सह संस्कार महोत्सव की शनिवार की दोपहर पूर्णाहुति की गयी. टोलीनायक सच्चिदानंद तिवारी के निर्देशन में काफी संख्या में […]

युग निर्माण के संकल्प के साथ गायत्री यज्ञ संपन्नशनिवार को यज्ञ के अंतिम दिन कई संस्कार कराये गयेगढ़वा. अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गढ़वा प्रखंड के उड़सुगी गांव के कुसमाहा टोला में आयोजित पांचकुंडीय गायत्री महायज्ञ सह संस्कार महोत्सव की शनिवार की दोपहर पूर्णाहुति की गयी. टोलीनायक सच्चिदानंद तिवारी के निर्देशन में काफी संख्या में महिला-पुरूषों ने हवन यज्ञ में भाग लिया एवं विभिन्न संस्कार कराये. इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि वर्तमान समाज की समस्याओं के समाधान के लिए हमें अपने युग ऋषियों के बताये सूत्रों पर चलना होगा. अपने पुरानी प्राचीन संस्कृति को भूलने के कारण परिवार व समाज में बिखराव हो रहा है. अपनी संस्कृति को कायम रखने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के यज्ञ करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यज्ञ से व्यक्ति में दान, परोपकार व करुणा के भाव विकसित होते हैं. साथ ही वातावरण भी शुद्ध होता है. इसके पूर्व शुक्रवार की शाम यज्ञस्थल पर विराट दीपयज्ञ का आयोजन किया गया. दीपयज्ञ के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी बुराईयों को छोड़ने का संकल्प लिया. साथ ही युग निर्माण अभियान में गायत्री परिवार को सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर युग गायक सुनील प्रसाद, अशोक विश्वकर्मा ने गीत-संगीत के माध्यम से श्रोताओं को भाव विह्वल किया. इस मौके पर गायत्री परिवार के महिला मंडल की जिला प्रभारी शोभा पाठक, लीलावती तिवारी, अनिता देवी, सुनंदा दूबे, सुनीता चौरसिया आदि ने महिलाओं को संस्कार से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संस्कार परंपरा को स्थापित करके की समाज के बिखराव को बचाया जा सकता है. इस मौके पर मुख्य प्रबंध ट्रस्टी विश्वनाथ उपाध्याय, ट्रस्टी सह साहित्य प्रभारी दिलीप तिवारी, बनारसी पांडेय आदि ने भी विचार व्यक्त किये. पूर्णाहुति के बाद टोली की विदाई की गयी. यज्ञ को सफल बनाने में विक्रमा विश्वकर्मा, चंद्रिका विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अखिलेश उरांव, राजकुमार विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें