12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

674 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान

674 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदानतीसरे चरण में पड़े 73 प्रतिशत वोट 5जीडब्ल्यूपीएच14-डंडई पंचायत के बूथ संख्या 01पर मतदान करती वृद्ब महिला5जीडब्ल्यूपीएच19-विशुनपुरा में वोट के लिए कतारबद्ब महिलायेंप्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पिछले दो चरणों की तरह तीसरा चरण भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. तीसरे चरण में जमकर वोट पड़े हैं. इस चरण […]

674 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदानतीसरे चरण में पड़े 73 प्रतिशत वोट 5जीडब्ल्यूपीएच14-डंडई पंचायत के बूथ संख्या 01पर मतदान करती वृद्ब महिला5जीडब्ल्यूपीएच19-विशुनपुरा में वोट के लिए कतारबद्ब महिलायेंप्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पिछले दो चरणों की तरह तीसरा चरण भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. तीसरे चरण में जमकर वोट पड़े हैं. इस चरण में अब तक के सर्वाधिक 73 प्रतिशत मतदान हुए हैं. तीसरे चरण में छह प्रखंडों के 674 मतदान केंद्रों में वोट डाले गये हैं. मझिआंव प्रखंड में 73 प्रतिशत, बरडीहा में 76 प्रतिशत, कांडी में 70 प्रतिशत, डंडई में 72 प्रतिशत तथा विशुनपुरा व रमना में 74-74 प्रतिशत वोट पड़े हैं. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया और वे मतदान शुरू होने के पूर्व ही बूथों पर पहुंच गये थे. अन्य चरणों की अपेक्षा इस बार सुरक्षा व्यवस्था उतनी चुस्त-दुरुस्त नहीं थी. लेकिन कहीं से भी अशांति की सूचना नहीं है. इधर चुनाव को लेकर उपायुक्त ए मुत्थू कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने विभिन्न बूथों का अवलोकन किया.कब कितने प्रतिशत मतदान हुएतीसरे चरण के चुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. मतदाताओं को घरों से निकालने में प्रत्याशियों का विशेष योगदान रहा. वोट दिलाने को लेकर प्रत्याशी प्रात:काल से ही मतदाताओं के घरों में जाकर उन्हें निकालते हुए देखे गये. इसका परिणाम यह रहा कि सुबह नौ बजे तक मात्र दो घंटों में 12 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़ गये. नौ बजे मझिआंव में 12, बरडीहा में 11, कांडी में 13, डंडई में 11, विशुनपुरा में 15 तथा रमना में 17 प्रतिशत वोट पड़ गये थे. पूर्वाहृण 11 बजे मझिआंव में 41, बरडीहा में 37, कांडी में 38, डंडई में 39, विशुनपुरा में 44 तथा रमना में 42 प्रतिशत मतदान हो गये थे. अपराहृण एक बजे मझिआंव में 67 प्रतिशत, बरडीहा में 65, कांडी में 58, डंडई में 55, विशुनपुरा में 54 तथा रमना में 61 प्रतिशत मतदान हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें