25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु….वद्यिा देवी के पक्ष में निकली रैली

पंचु….विद्या देवी के पक्ष में निकली रैली तरहसी(पलामू). तरहसी पश्चिमी जिप क्षेत्र के सदस्य पद की उम्मीदवार विद्या देवी के पक्ष में रैली निकाली गयी. इसमें शामिल लोगों ने विकास और विश्वास के माहौल के लिए टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर प्रत्याशी श्रीमती देवी ने कहा कि इलाके में विकास […]

पंचु….विद्या देवी के पक्ष में निकली रैली तरहसी(पलामू). तरहसी पश्चिमी जिप क्षेत्र के सदस्य पद की उम्मीदवार विद्या देवी के पक्ष में रैली निकाली गयी. इसमें शामिल लोगों ने विकास और विश्वास के माहौल के लिए टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर प्रत्याशी श्रीमती देवी ने कहा कि इलाके में विकास के साथ-साथ विश्वास का माहौल कायम रहे, इसके लए वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगी. उनके पति कृष्णमुरारी सिंह निरंतर जनसेवा में लगे रहते हैं. घर से ही उन्हें सेवा का संस्कार मिला है. राजनीति में वह सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर ही आयी हैं, विकास के साथ-साथ इलाके में सामाजिक भाईचारे के माहौल भी कायम रहेगा. लोगों में मिल्लत बढ़े, इलाका निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़े, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगी. कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि जनता के आदेश पर उन्होंने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है. मौके पर उपेंद्र पांडेय, धर्मदेव रवानी, अशोक शर्मा, मुकेश पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, वासुदेव मिस्त्री, कुलदीप पासवान, सलीम अंसारी, एकबाल बख्शी, धर्मदीप बैठा सहित कई लोग थे.कभी नहीं टूटने देंगे, जनता का विश्वास : सत्येंद्र सिंहतरहसी. तरहसी पूर्वी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार सत्येंद्र सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से आरी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि 40 वर्ष तक शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए निरंतर सामाजिक कार्यों में रुचि रखी है. वह यदि चुनाव जीतते हैं, तो तरहसी पूर्वी का इलाका पूरे पलामू में सदाचार व सुशान के लिए जाना जायेगा. कैसे पंचायतीराज व्यवस्था के माध्यम से किसी इलाके को बदला जा सकता है, उसका नजीर तरहसी पूर्वी क्षेत्र बनेगा. इसी संकल्प के साथ वह चुनाव लड़ रहे हैं. मौके पर रंजीत यादव, छोटू पांडेय, बचन सिंह, धमेंद्र सिंह, फिरोज अंसारी, मनोज राम, सुरेश सिंह, प्रमिला देवी, सुनयना देवी, अमरजीत मांझी, राजेंद्र साव सहित कई लोग मौजूद थे.जनसंघर्ष में विश्वास : तमीरून निशातरहसी. तरहसी जिप पश्चिमी क्षेत्र की सदस्य पद की उम्मीदवार तमीरून निशा ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह जनसंघर्ष में यकीन रखती हैं. इलाके में बदलाव हो, क्षेत्र की तरक्की हो, इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनाव लड रही हैं. जनता का सहयोग व समर्थन उन्हें मिल रहा है, इस आधार पर वह अपना जीत सुनिश्चित मान रही है. चुनाव जीतने के बाद विकास के मामले में तरहसी पश्चिमी जिप क्षेत्र को मॉडल बनायेंगी. तरहसी पश्चिमी को नंबर वन बनाना है : ज्ञांतीतरहसी. तरहसी पश्चिमी जिप क्षेत्र की सदस्य पद के उम्मीदवार ज्ञांती पांडेय ने कहा कि विकास के मामले में तरहसी पश्चिमी को नंबर वन बनाना उनका लक्ष्य है, इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. जनसंपर्क अभियान के दौरान श्रीमती पांडेय ने लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि सेवा के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव में उतरी है. यदि जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो वह इलाके की बेहतरी के लिए काम करेंगी. क्योंकि पांच वर्ष में इस इलाके में अपेक्षित कार्य नहीं हुआ. जनता बदहाल है और पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें