विकास के लिए जनता मौका देंं : मीना गुप्ता फोटो 30 डाल पीएच-19कैप्सन: जनसंपर्क में मीना देवी व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे नेउरा, टेमराई, रानीमाई, गरदा, बदूआं, झरिवा, गांधीपुर,बंभडी, ताली व तलैया सहित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता को भावनाओं के अनुरूप काम होगा. किसी के बहकावे में जनता को आने की जरूरत नही है. विकास के लिए जनता मौका दें. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. क्षेत्र में सुखाड के कारण किसान वर्ग बदहाल है. मजदूर रोजगार के अभाव में पलायन कर रहे है. उन्होंने कहा कि सही मताधिकार करें, ताकि सही लोग चुने जायेंगे, तभी क्षेत्र के जनता की भला होगी. मौके पर बंधनी टोप्पनो, लखन गुडिया, मनोज यादव, दिलीप साव, महेंद्र भुइयां, भूतनाथ तिवारी, विनोद राम, जया देवी, विकास यादव, रामपुकार सिंह, अमेरिका मांझी, सीमा देवी, कोशिल्या, रविंद्र भुइयां, नंदकिशोर गुप्ता, मनोज यादव प्रमोद कश्यप सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
विकास के लिए जनता मौका देंं : मीना गुप्ता
विकास के लिए जनता मौका देंं : मीना गुप्ता फोटो 30 डाल पीएच-19कैप्सन: जनसंपर्क में मीना देवी व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे नेउरा, टेमराई, रानीमाई, गरदा, बदूआं, झरिवा, गांधीपुर,बंभडी, ताली व तलैया सहित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement