35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादा रहा, विकास के लिए कोई कसर नहीं

वादा रहा, विकास के लिए कोई कसर नहींपंचायत को मॉडल बनायेंगे : सिंहासन सिंह चैनपुर(पलामू). तलेया बभंडी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सिहांसन सिंह ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों से कीप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर वह राजनीति […]

वादा रहा, विकास के लिए कोई कसर नहींपंचायत को मॉडल बनायेंगे : सिंहासन सिंह चैनपुर(पलामू). तलेया बभंडी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सिहांसन सिंह ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों से कीप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर वह राजनीति में आये हैं, निरंतर वह जनता की सेवा में लगे रहते हैं. जनता की कोई शिकायत न हो, इसके लिए वह निरंतर प्रयास करते हैं. पंचायत को विकास के मामले में मॉडल बनाना उनका लक्ष्य है. इनके साथ लखन मिस्त्री, अजय ठाकुर,कृष्णा राम, विशाल रवि, अवधेश पासवान सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.एक मात्र लक्ष्य विकास :पूनम : चैनपुर पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी पूनम सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि चैनपुर पंचायत के सर्वांगीण विकास हो,विकास के साथ सामाजिक भाईचारा कायम रहे. इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया.विकास का बेहतर माहौल बनायेंगे : बेडमा बभंडी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी शत्रुघ्न विश्वकर्मा ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हेलमेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत में विकास का बेहतर माहौल तैयार करना उनका लक्ष्य है. जनसंपर्क में उनके साथ गफार मियां, अजीत मियां, ललू कोरवा, राजगिर उरांव, महेंद्र उरांव सहित कई लोग शामिल थे.सेवा से जनता के दिलों पर करेंगे राज : लुकमान : नेउरा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी लुकमान अंसारी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कीप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह सेवा व समर्पण भाव के साथ काम कर, जनता के दिलों पर राज करते हैं. वह जात नहीं बल्कि जमात की राजनीति में विश्वास रखते हैं.नंबर वन होगा बसरिया पंचायत : गीता : चैनपुर प्रखंड की प्रमुख रही गीता देवी इस बार बसरिया पंचायत से मुखिया पद का चुनाव लड रही हैं. गीता ने सोमवार को अलगडीहा, दोकरा, सेमरहट, दुलसुलमा, सोकरा, राजहरा, बसरिया खुर्द, अदनिया सहित कई इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि विकास के मामले में बसरिया पंचायत को नंबर वन बनाना उनका लक्ष्य है. मौके पर मनोज सिंह, रूपेश ठाकुर, अवधकिशोर ठाकुर, शकलदेव उरांव, बबलू उरांव, दीपनारायण, राजकिशोर, नंदकिशोर सहित कई लोग शामिल थे.बदलूंगी पंचायत की तसवीर : कुमारी देवी : शाहपुर दक्षिणी पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी कुमारी देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि शाहपुर दक्षिणी पंचायत का सर्वांगीण विकास हो, इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. पंसस रहते इलाके के विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता उनके कार्यों के आधार पर उनके पक्ष में मतदान करेगी.कायम रहेगा विकास का माहौल : तेतरी : बंदुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी तेतरी देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उनके पति विनोद बैठा ने इलाके में विकास का जो माहौल तैयार किया है, उसे कायम रखते हुए पंचायत को विकास के मार्ग पर निरंतर आगे ले जाना उनका लक्ष्य होगा.जनविश्वास की रक्षा होगी : चंचला : शाहपुर दक्षिणी पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी चंचला देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हुआ. जिन लोगों पर जनता ने विश्वास किया, उनलोगों को जनता के साथ विश्वासघात किया है, यदि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता है तो जनविश्वास की रक्षा कर पंचायत में विकास का माहौल तैयार करेंगी. मौके पर निर्मला देवी, तारा देवी, लाली देवी, करूणा देवी, कोइली देवी, दीपक कुमार, राकेश, धीरज सहित कई लोग शामिल थे.ईमानदारी से करेंगे विकास : लालती देवी : करसो पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सह निवर्तमान मुखिया लालती देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता के उम्मीद के अनुरूप पिछले पांच वर्ष में करसो में विकास हुआ, आगे भी विकास की यह यात्रा जारी रहेगी. विकास के मुद्दे पर जनता उनके साथ है.लोकतंत्र बहाल करेंगे : टीपी सिंह : तलेया बभंडी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी टीपी सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि तलेया बभंडी पंचायत की जनता लोकतंत्र पसंद है, इसलिए इस बार पंचायत में लोकतंत्र की हिफाजत के लिए मतदान करेगी. लोकतंत्र पसंद जनता पूरी तरह से गोलबंद हो चुकी है. दौरे में उनके साथ दिनेश सिंह, संजय पासवान, संदीप सिंह, बसंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, मुकेश भुइयां, उमेश भुइयां, गुड्डू अंसारी, मुश्ताक सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.बदलेगी तसवीर : प्रेमलाल : चैनपुर उतरी जिप क्षेत्र के प्रत्याशी प्रेमलाल चौधरी ने कहा कि इलाके की तसवीर को बदलना उनकी प्राथमिकता है. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. लोगों से उन्होंने कहा कि भावना में बहकर मतदान न करें, बल्कि वैसे लोगों को चुने, जो सही मायने में गरीबों की सेवा करेंगे. क्योंकि गरीब के नाम पर लगातार यहां की जनता को छला जा रहा है.सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगी : सरिता : बंदुआ पंचायत के पंसस पद के उम्मीदवार सरिता देवी ने बंदुआ पंचायत के बंदुआ, कुदागा कला, खोरही, गुरहा सहित कई इलाकों का दौरा कर लोगों से दाब छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगी. क्षेत्र में विकास व भाईचारा का माहौल कायम होगा. क्षेत्र से बिचौलियावाद को समाप्त करना उनका लक्ष्य होगा. मौके पर अनिल गुप्ता, राजेश सिंह, अजय सिंह, सरदार बैठा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें