8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्योति आइटीआइ के 63 प्रशिक्षु का टाटा मोटर्स में चयन

ज्योति आइटीआइ के 63 प्रशिक्षु का टाटा मोटर्स में चयन

मेदिनीनगर. शहर के कांदू मोहल्ला स्थित ज्योति आइटीआइ में प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पलामू जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर साक्षात्कार दिया. इसमें टाटा मोटर्स, जमशेदपुर की टीम ने कुल 63 युवाओं का चयन किया. संस्थान के सचिव ज्योति पांडेय ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ छात्रों को रोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाना है. प्रधानाध्यापक प्रियरंजन कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए संस्थान समय-समय पर रोजगार सेमिनार, वर्कशॉप और अतिथि व्याख्यान आयोजित करता है. कार्यक्रम से छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और सही निर्णय लेने में मददगार साबित होते हैं. संस्थान के प्लेसमेंट सेल प्रभारी मनोरथ चौधरी ने चयनित युवाओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कंपनी के सुरक्षा मानकों का पालन करें और सहकर्मियों के साथ बेहतर व्यवहार बनाये रखें. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुदेशक उमेश कुमार शर्मा, अमित गुप्ता, पंकज कुमार ठाकुर, विवेक कुमार, वीरेंद्र कुमार राम, रविंद्र कुमार यादव सहित अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel