420 लोगों का हुआ लेंस प्रत्यारोपण गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के तत्वावधान में सदर अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में शुक्रवार तक 420 लोगों का लेंस प्रत्यारोपण किया गया. समाचार के अनुसार लायंस क्लब ने छह दिन पूर्व नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया है. शुक्रवार को सातवें दिन तक 420 लोगों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. शुक्रवार को कटक से गढ़वा पहुंची डॉ गायत्री कानूनगो व डॉ मयुरी ने भी चिकित्सीय योगदान दिया. इनके अलावा पूर्व से यहां आये डॉ अरुंधति पाल, डॉ बबीता शेट्ठी, डॉ निरंजन नायक, डॉ बिरबर दास, डॉ पूनचंद नायक, डॉ चिनमय दास, डॉ अर्चना बेहरा, डॉ अनिता साहू सहित पूरी टीम ऑपरेशन में लगे हुये हैं. इस मौके पर लायंस के अध्यक्ष उमाशंकर श्रीवास्तव, विजय कुमार, आनंद कु मार, जोखू प्रसाद, संजय सोनी, नंदलाल प्रसाद, राजमणि प्रसाद आदि शिविर को सफल बनान में लगे हुए हैं.
420 लोगों का हुआ लेंस प्रत्यारोपण
420 लोगों का हुआ लेंस प्रत्यारोपण गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के तत्वावधान में सदर अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में शुक्रवार तक 420 लोगों का लेंस प्रत्यारोपण किया गया. समाचार के अनुसार लायंस क्लब ने छह दिन पूर्व नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया है. शुक्रवार को सातवें दिन तक 420 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement