सिंधू मकाउ ओपन के सेमीफाइनल में एजेंसियां, मकाउदो बार की गत चैंपियन पीवी सिंधू ने चीन की चेन यूफेइ को हरा कर 120000 डॉलर ईनामी राशि की मकाउ ओपन ग्रांप्री गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 54 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में चेन को 21-13, 18-21, 21-14 से हराया. भारत के बी साइ प्रणीत और एचएस प्रणय पहले ही बाहर हो चुके हैं. विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू का सामना अब जापान की सायाका सातो और अकाने यामागुची के बीच होनेवाले मैच के विजेता से होगा. प्रणीत और प्रणय को क्रमश: मलयेशिया के गो सून हुआत और इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा ने हराया. 15वीं वरीयता प्राप्त प्रणीत को 16-21, 23-21, 13-21 से पराजय झेलनी पड़ी. वहीं सातवीं वरीयता प्राप्त प्रणय को 21-18, 19-21, 11-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. महिला एकल में सिंधू ने जल्दी ही 8-1 की बढ़त बना ली. बाद में चेन ने 7-8 से अंतर कम किया, लेकिन सिंधू ने लगातार चार अंक के साथ पहला गेम जीता. दूसरे गेम में चेन ने 5-2 की बढ़त बनायी और जल्दी की यह बढ़त 11-7 की कर ली. सिंधू ने यह गेम 18-21 से गंवा दिया, लेकिन निर्णायक गेम में उसने चेन को करीब आने का भी मौका नहीं दिया.
BREAKING NEWS
सिंधू मकाउ ओपन के सेमीफाइनल में
सिंधू मकाउ ओपन के सेमीफाइनल में एजेंसियां, मकाउदो बार की गत चैंपियन पीवी सिंधू ने चीन की चेन यूफेइ को हरा कर 120000 डॉलर ईनामी राशि की मकाउ ओपन ग्रांप्री गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 54 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement