हर व्यक्ति का अधिकार सुनिश्चित होसंविधान दिवस के अवसर पर हुए कई कार्यक्रम फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.गुरूवार को संविधान दिवस मनाया गया. इसे लेकर पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला प्रशासन व प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को संविधान के संदर्भ जानकारी दी गयी. बताया गया कि सरकार के निर्देश के आलोक में अब प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जायेगा. पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार ने संविधान दिवस के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि संवैधानिक प्रदत्त जो अधिकार हैं, वह प्रत्येक व्यक्ति को मिले वह सुनिश्चित हो, इसके लिए समाज के सभी लोगो को पहल करनी चाहिए. इस अवसर पर पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद सिंह, महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एमके वर्मा ने किया. वहीं जिला समाहरणालय परिसर में भी उपायुक्त के श्रीनिवासन की मौजूदगी में संविधान दिवस मनाया गया. मौके पर डीडीसी प्रमोद सिंह, एडीएम लालचंद डाडेल,एसडीओ अरूण एक्का, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुजूर सहित कई लोग मौजूद थे.प्रखंडों में भी मना संविधान दिवसफोटो-26 डालपीएच-20चैनपुर:पलामू: चैनपुर में संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी व अंचल पदाधिकारी जेके मिश्रा ने संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर के तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. मौके पर सीओ श्री मिश्रा ने कहा कि संविधान दिवस मनाने के पीछे उदेश्य यही है कि प्रत्येक व्यक्ति देश के संविधान के अनुरूप कार्य करे. कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी व्यक्ति के संवैधानिक प्रदत अधिकारों का हनन न हो. प्रत्येक व्यक्ति को संविधान के अनुरूप कार्य करना चाहिए. ऐसा समाज व देशहित में है. बीडीओ मनोज कुमार तिवारी संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी जा रही है. इसी को लेकर इस तिथि को संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मौके पर शकील अख्तर, नाजीर अजय वर्मा, जेई महेंद्र प्रसाद, मंजीत कुमार सहित कई लोग शामिल थे. उधर लेस्लीगंज व सदर प्रखंड में भी संविधान दिवस मना. लेस्लीगंज में बीडीओ रविंद्र कुमार ने आंगनबाडी सेविका-सहायिका को संविधान की शपथ दिलायी. मौके पर मधु सिन्हा, अनुराधा, कौशर परवीन, संयुक्ता देवी सहित कई लोग मौजूद थे. सदर प्रखंड में बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया.
BREAKING NEWS
हर व्यक्ति का अधिकार सुनश्चिति हो
हर व्यक्ति का अधिकार सुनिश्चित होसंविधान दिवस के अवसर पर हुए कई कार्यक्रम फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.गुरूवार को संविधान दिवस मनाया गया. इसे लेकर पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला प्रशासन व प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को संविधान के संदर्भ जानकारी दी गयी. बताया गया कि सरकार के निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement