अोके…ख्रीस्त है राजा हमारा, ख्रीस्त है राजा…ख्रीस्त राजा महोत्सव मनाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.रविवार को मसीही समाज के लोगों ने ख्रीस्त राजा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजाघर में मिस्सा अनुष्ठान हुआ. बिशप गेब्रियल कुजूर ने लोगों को ख्रीस्त राजा महोत्सव की शुभकामना दी. कहा कि यह त्योहार मसीही समुदाय के लिए महत्वपूर्ण व विशेष है. आज के दिन ही मसीही समाज के लोग प्रभु यीशु को अपना राजा स्वीकार करते हैं और पूरे संसार में उनके राजत्व व सम्राज्य की घोषणा करते हैं. उन्होंने बताया कि यह सच है कि प्रभु यीशु ने पिलानुस के दरबार में स्वीकार किया था कि वह यहूदियों के राजा हैं, पर उनका राज्य इस संसार का नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि यीशु दुनिया के सभी राजाओं से अलग थे. वे प्रेम व सेवा का संदेश लोगों को दिया है. ईश्वर के राज्य की शिक्षा लोगों को दी है तथा संसार में ईश्वर राज्य की स्थापना के लिए प्रयत्नशील रहे. मिस्सा गीत का संचालन पल्ली युवा संघ ने किया. अनुष्ठान के बाद धर्मयात्रा निकाली गयी. सुसज्जित वाहन पर बिशप सवार हुए. धर्मयात्रा में मसीही समुदाय के लोग अनुशासित व भक्ति भावना से ओतप्रोत होकर चल रहे थे. लोग ख्रीस्त है राजा हमारा, ख्रीस्त है राजा तुम्हारा, ख्रीस्त राजा की जय हो आदि जयघोष करते चल रहे थे. धर्मयात्रा में विभिन्न यूनिट के लोग गीत गाते चल रहे थे. बिशप के वाहन से पहले छोटी-छोटी बच्चियां परी की वेशभूषा में थी और वह फूल छिटते हुए चल रही थी. इसके बाद लोग पवित्र संक्रामेंट को लेकर चल रहे थे. कैथोलिक आश्रम से निकली धर्मयात्रा यूनियन चर्च होते हुए छहमुहान, जिला स्कूल चौक, प्रधान डाक घर रोड, सुभाष चौक, नावाटोली चौक, डीडीसी बंगला होते हुए वापस आश्रम पहुंचा. इसके बाद चर्च में आराधना हुई. धर्मयात्रा में आयुक्त जेपी लकडा, फादर मुक्तलाल, विलियम, अजीत, जॉन, इग्नासियुस, वशील, प्रभूरंजन मसीह आदि शामिल थे. इसे सफल बनाने में सिरिल टोपो, इमिल मिंज, विसेंट सुरीन, डेविड टोपो, लाजरूस मिंज, सिस्टर इग्नेसिया, एडमॉन खलखो, एलीन एक्का, जगदीश टोप्पो, पंकज कुजूर, जेम्स केरकेटा, रॉबर्ट बेंग, चार्ल्स गिद्ध, विजय टोपनो, दानियल लकड़ा, आशीत बारला, अजय मिंज, रविरंजन टोपो, मार्शल खलखो, संजीत खाखा, ज्ञान कुजूर, अगस्टीन बारला, प्रताप तिर्की, जेजे लकडा, बेंजामिन लकड़ा, विनय टोप्पनो, मैक्सन तिर्की आदि सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
ओके…ख्रीस्त है राजा हमारा, ख्रीस्त है राजा…
अोके…ख्रीस्त है राजा हमारा, ख्रीस्त है राजा…ख्रीस्त राजा महोत्सव मनाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.रविवार को मसीही समाज के लोगों ने ख्रीस्त राजा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजाघर में मिस्सा अनुष्ठान हुआ. बिशप गेब्रियल कुजूर ने लोगों को ख्रीस्त राजा महोत्सव की शुभकामना दी. कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement