पंचु…ईमानदारी के साथ की जनता की सेवा : गीता फोटो-20 डालपीएच-6कैप्सन-नुक्कड़ सभा में शामिल लोगपड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी गीता देवी ने कहा कि पांच वर्ष में ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की है. सरकार ने जो भी संसाधन दिया, उसमें बेहतर करने का प्रयास किया गया है. जरूरतमंदों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने काम किया है. श्रीमती देवी शुक्रवार को जिप क्षेत्र के सिक्का बाजार में आयोजित नुक्कड़ सभा में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि यदि इस बार जनता पुन: समर्थन देती है, तो विकास का जो माहौल बना है, उसे बरकरार रखा जायेगा. श्रीमती देवी ने लोगों से कोट छाप पर मुहर लगा कर जीताने की अपील की. राजन मेहता ने भी गीता देवी के समर्थन में लोगों को संबोधित किया. इसके पूर्व श्रीमती देवी जिप क्षेत्र के मझिआंव, छेछौरी, पतरा में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर जीतेंद्र मेहता, धर्मेंद्र ठाकुर, प्रह्लाद महतो, देवेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजनाथ मेहता, वकील अहमद सहित कई लोग मौजूद थे.
पंचु…ईमानदारी के साथ की जनता की सेवा : गीता
पंचु…ईमानदारी के साथ की जनता की सेवा : गीता फोटो-20 डालपीएच-6कैप्सन-नुक्कड़ सभा में शामिल लोगपड़वा(पलामू). पड़वा जिप क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी गीता देवी ने कहा कि पांच वर्ष में ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की है. सरकार ने जो भी संसाधन दिया, उसमें बेहतर करने का प्रयास किया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement