25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…खेल प्रतिभा को निखारने की जरूरत : डीआइजी

अोके…खेल प्रतिभा को निखारने की जरूरत : डीआइजी पलामू क्लब इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता शुरूफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. शुक्रवार से पलामू क्लब के इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप सह स्टेट सलेक्शन टूर्नामेंट शुरू हुआ. 22 नवंबर को इसका समापन होगा. पलामू डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने इस चैंपियनशिप का उदघाटन किया. डीआइजी […]

अोके…खेल प्रतिभा को निखारने की जरूरत : डीआइजी पलामू क्लब इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता शुरूफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. शुक्रवार से पलामू क्लब के इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप सह स्टेट सलेक्शन टूर्नामेंट शुरू हुआ. 22 नवंबर को इसका समापन होगा. पलामू डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने इस चैंपियनशिप का उदघाटन किया. डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि बदलते दौर में खेल के क्षेत्र में भी कैरियर की संभावनाएं हैं. झारखंड में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है खिलाड़ियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने की. इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. उन्होंने खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य की कामना की. पलामू जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह नामधारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में राज्य के 17 जिलों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. अंडर-17 व 19 में बालक, बालिका के सिंगल्स व डबल्स के करीब 180 मैच होंगे. उन्होंने बताया कि जयपुर में 30 नवंबर से जूनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित है. इस चैंपियनशिप में चयनित प्रतिभागी झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. डबल्स के विजेता व सिंगल्स के विजेता व उपविजेता दोनो तरह के प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चैंपियनशिप को सफल बनाने में मैच कंट्रोलर राजू कुमार, रेफरी आलोक मोवेल, अंपायर अजीत कुमार राणा, रंजन कुमार, सुशील पूर्ति, अरुण कुमार आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें