अवश्य….विकास के मुद्दे पर हैदरनगर की जनता एकजुट: ज्योतिरीश्वरफोटो:–18एचडीएन03–नुक्कड सभा को संबोधित करते भाजपा नेता ज्योतिरीष्वरहैदरनगर,पलामू. हैदरनगर जिला परिषद सीट से भाजपा के नेता ज्योतिरीश्वर सिंह के भाई सचिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह मैदान में हैं. इस बार विकास के नाम पर जात पात को दरकिनार कर जनता ने सत्या सिंह को जिताने का निर्णय ले लिया है. उक्त बातें रेलवे गुमटी मैदान में सत्या सिंह के पक्ष में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरीश्वर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि हैदरनगर क्षेत्र सभी मामले में आज भी काफी पीछे है. सिंचाई के साधन नहीं के बराबर हैं. उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस बार हैदरनगर प्रखंड के मतदाता जात पात, जाति धर्म से उपर उठ कर विकास के मुद्दे पर सत्या सिंह को जिला परिषद भेजने का मन बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि सत्या सिंह को हैदरनगर की जनता जिला परिषद भेज रही है. गांव- गांव में यह चर्चा आम है. उन्होंने कहा कि छोटी सी नुक्कड़ सभा में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति यह साबित करने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि वह हैदरनगर की जनता से वादा करते हैं कि सत्या को वह जिला परिषद भेजें. प्रखंड के सभी गांव में सोलर पंप द्वारा सिंचाई की व्यवस्था ,सड़कों का निर्माण, बेरोजगारों को काम दिलाने का वह वादा करते हैं. प्रत्याशी सत्या सिंह ने कहा कि चुनाव जीत कर वह दिखा देंगे कि विकास कैसे होता है और विकास किसे कहते हैं. नुक्कड़ सभा के बाद हैदरनगर रेलवे गुमटी से रोड़ शौ किया गया. जो बाजार क्षेत्र के अलावा विभिन्न सडकों पर भ्रमण कर पुन: रेलवे गुमटी पर संपन्न हुआ. मौके पर भोला राम, महेंद्र पासवान, मृत्युंजय सिंह, भोला सिंह, कमलेश विष्वकर्मा, नवीन लाल, बलेश सिंह, सिद्धि सिंह, सत्येंद्र सिंह, रमेश कुमार, दिनेश राम समेत बडी संख्या में लोग मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
अवश्य….विकास के मुद्दे पर हैदरनगर की जनता एकजुट: ज्योतिरीश्वर
अवश्य….विकास के मुद्दे पर हैदरनगर की जनता एकजुट: ज्योतिरीश्वरफोटो:–18एचडीएन03–नुक्कड सभा को संबोधित करते भाजपा नेता ज्योतिरीष्वरहैदरनगर,पलामू. हैदरनगर जिला परिषद सीट से भाजपा के नेता ज्योतिरीश्वर सिंह के भाई सचिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह मैदान में हैं. इस बार विकास के नाम पर जात पात को दरकिनार कर जनता ने सत्या सिंह को जिताने का निर्णय […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
