विधायक को लोगों ने किया सम्मानित लेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज के धनगांव में ग्रामीणों ने विधायक विदेश सिंह का नागरिक अभिनंदन किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जबसे झारखंड में भाजपा की सरकार बनी है, विकास का काम क्षेत्र में ठप हो गया है. लोगों को यह अपेक्षा थी कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनने से विकास का काम तेज होगा, लेकिन यह भ्रम जनता का टूट चुका है. यही कारण है कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम इसका ताजा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि उनके स्तर से क्षेत्र के चहुंमुखी विकास कार्य करायेंगे. धनगांव में कब्रिस्तान की चहारदीवारी व श्मशान घाट निर्माण कराने की घोषणा की. मौके पर पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, अजय सिंह, मंदीप तिवारी, अनुज सिंह, अनुप पासवान, मदन तिवारी, कौलेश यादव आदि उपस्थित थे.स्थापना दिवस पर किया गया सम्मानितलेस्लीगंज(पलामू). 16 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड परिसर में जागरूकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ रविंद्र कुमार ने बेहतर कार्य करने वाले रोजगार सेवक विकास पांडेय, शिक्षक सतीश मिश्रा व कंचन गिरी, मनरेगा मजदूर ललन महतो, वीरेंद मांझी, रितेश रंजन को सम्मानित किया गया. कई मजदूरों के बीच मजदूर कीट का वितरण किया गया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, बीपीओ रणधीर कुमार, थाना प्रभारी निरंजन उरांव आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
विधायक को लोगों ने किया सम्मानित
विधायक को लोगों ने किया सम्मानित लेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज के धनगांव में ग्रामीणों ने विधायक विदेश सिंह का नागरिक अभिनंदन किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जबसे झारखंड में भाजपा की सरकार बनी है, विकास का काम क्षेत्र में ठप हो गया है. लोगों को यह अपेक्षा थी कि केंद्र व राज्य में भाजपा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
