हरिहरगंज (पलामू): छठ व मुहर्रम पर्व को लेकर हरिहरगंज थाना परिसर में पीपरा बीडीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया.
छठ घाटों की सफाई व मुहर्रम को लेकर शहर में विद्युत तार को ठीक करने सहित भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. पर्व के दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी. मौके पर दारोगा फुलेश्वर मंडल, हरिहरगंज प्रमुख सीताराम पासवान, उप प्रमुख कृष्णा प्रसाद, राजद नेता बुधन सिंह यादव, मुखिया सुरेश चौधरी, अवधेश मेहता, साबिर अंसारी, राजेश्वर सिंह, संतोष प्रसाद, राजद नेता संदीप पासवान, कुंजबिहारी गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.