दीपावली के बाद छठ पूजा की तैयारी शुरू खरीदारी में जुटे लोगफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.खुशियों का पर्व दीपावली के बीत जाने के बाद अब छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर छठ घाटों की सफाई की जा रही है. वहीं छठ पूजा के लिए लोग सामान की खरीदारी भी कर रहे हैं. शुक्रवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग छठ पूजा से जुड़े सामान की खरीदारी करते देखे गये. बाजार में जगह-जगह पर छठ पूजा सामग्री की दुकान लगी हुई है. लोग अपनी जरूरत के अनुसार समान की खरीदारी कर रहे हैं. महंगाई के बावजूद लोगों की आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. बाजार में छठ पूजा से जुड़े सामान की कीमत इस प्रकार है.सूप®90 से 160 रुपये प्रति जोड़ाटोकरी एकहरा®140 से 110 रुपये प्रति जोड़ाटोकरी दोहरा®200 से 360 रुपये प्रति जोड़ापंखा®30 रुपये जोड़ासिंक वाला झाड़ू®30 रुपये पीसबांस का झाड़ू®20 रुपये पीसनारियल सूखा®12 रुपये पीसनारियल पानी वाला®12 रुपये पीसकिसमिस®220 रुपये प्रतिकिलोछुहाड़ा®100 रुपये प्रतिकिलो केला®20-25 रुपये दर्जनसेव®60-80 रुपये किलोअनार®60-100 रुपये किलोसंतरा®40 रुपये किलोमौसमी®40 रुपये किलोअन्नानास®60 रुपये किलोगुड®40 रुपये किलोगेहूं®28 रुपये किलोअरवा चावल कतरनी®30 रुपये किलोमंसूरी चावल®25 रुपये किलोसोनाचूर चावल®60 रुपये किलोचना दाल®70 रुपये किलोचना®65 रुपये किलोमूली®20 रुपये किलोकद्दू®14 रुपये किलो
दीपावली के बाद छठ पूजा की तैयारी शुरू
दीपावली के बाद छठ पूजा की तैयारी शुरू खरीदारी में जुटे लोगफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.खुशियों का पर्व दीपावली के बीत जाने के बाद अब छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर छठ घाटों की सफाई की जा रही है. वहीं छठ पूजा के लिए लोग सामान की खरीदारी भी कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement