12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दो माओवादियों को मार गिराया

पुलिस ने दो माओवादियों को मार गिरायाओड़िशा-झारखंड सीमा के पामड़ा जंगल में पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़दो अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ में कई राउंड चली गाेलियां पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली कैंप ध्वस्त, हथियार समेत कई सामान बरामद झारखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर जुट रहे थे नक्सलीफोटो12 केबीआर 1 – मारे […]

पुलिस ने दो माओवादियों को मार गिरायाओड़िशा-झारखंड सीमा के पामड़ा जंगल में पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़दो अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ में कई राउंड चली गाेलियां पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली कैंप ध्वस्त, हथियार समेत कई सामान बरामद झारखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर जुट रहे थे नक्सलीफोटो12 केबीआर 1 – मारे गये नक्सली का शव ले जाते ग्रामीण.12 केबीआर 2 – बरामद बरतन आदि.12 केबीआर 3 – नांव से नक्सलियों पर नजर व घेराबंदी.संवाददाता, किरीबुरूराउरकेला (ओड़िशा) पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने दीपावली के दिन संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओड़िसा-झारखंड सीमा क्षेत्र में चांदीपाेस थाना के पामड़ा जंगल में दो माओवादियों को मार गिराया. सुबह से लेकर देर रात तक पामड़ा के जंगल में दो अलग-अलग स्थानों पर चली कार्रवाई में माओवादियों का एक स्थायी कैंप ध्वस्त कर दिया गया. मारे गये एक माओवादी की पहचान संग्राम के रूप में की गयी है. यहां से चार रायफल (303), हैंड ग्रेनेड (3/4), लगभग 200 जिंदा कारतूस, खाना बनाने के बरतन, टेंट, नक्सली साहित्य व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. नक्सली कैंप की सूचना मिली थीओड़िशा पुलिस को पामड़ा के जंगल में अस्थायी नक्सली कैंप होने की खबर के बाद पुलिस ने दीपावली के तड़के पूरी तैयारी के साथ धावा बोला. इसमें दोनों तरफ से जम कर गोलीबारी हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख कर नक्सली अपने घायल साथियों को लेकर जंगल में भाग निकले़ कैंप की तलाशी लेने पर पुलिस एक को अज्ञात नक्सली का शव, 202 की दो रायफल, हैंड ग्रेनेड, लगभग दो सौ जिंदा कारतूस, बरतन आदि सामान मिले. पुलिस की एक टीम नक्सली का शव व सामान लेकर लौटी, जबकि दूसरी टीम घायल व भागे नक्सलियों का पीछा करती रही. बुधवार की रात करीब 10 बजे जंगल में पुलिस व नक्सलियों की दूसरी बार मुठभेड़ हुई. इसमें एक घायल नक्सली को ले जा रहे 4-5 नक्सली घिर गये. कोई रास्ता नहीं देख कर घायल साथी को छोड़ अन्य नक्सली भाग निकले़ यहां से भी पुलिस ने एक नक्सली का शव मिला, जिसकी पहचान नहीं हो पायी है. मौके पर दो 303 पुलिस के रायफल बरामद किया गया. यह माना जा रहा है कि ये नक्सली झारखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव में बाधा पहुंचाने के नीयत से जमा हो रहे थे. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दस्ता किसका था. बताया जा रहा है कि यह पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा अथवा समरजी का दस्ता हो सकता है. दो दिन पूर्व भी इसी जंगल में राउरकेला पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें नक्सलियों के कई हथियार बरामद किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें