11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शो-रूम खोलना साहसिक कदम : केसी मश्रिा

शो-रूम खोलना साहसिक कदम : केसी मिश्रापडवा मोड़ पर खुला महाकाली टाइल्स मार्बल स्टोरफोटो- डालपीएच-1कैप्सन: उदघाटन करते प्रबंधकनावाबाजार(पलामू). भारतीय स्टेट बैंक के पड़वा शाखा के प्रबंधक कमलेशचंद्र मिश्रा ने कहा कि किसी भी इलाके में व्यवसाय का विस्तार होना उस इलाके की प्रगति का एक पैमाना होता है. खासकर वैसे इलाके जो विकास के दृष्टिकोण […]

शो-रूम खोलना साहसिक कदम : केसी मिश्रापडवा मोड़ पर खुला महाकाली टाइल्स मार्बल स्टोरफोटो- डालपीएच-1कैप्सन: उदघाटन करते प्रबंधकनावाबाजार(पलामू). भारतीय स्टेट बैंक के पड़वा शाखा के प्रबंधक कमलेशचंद्र मिश्रा ने कहा कि किसी भी इलाके में व्यवसाय का विस्तार होना उस इलाके की प्रगति का एक पैमाना होता है. खासकर वैसे इलाके जो विकास के दृष्टिकोण से उपेक्षित माना जाता है. उस इलाके में यदि कोई व्यवसायी लीक से अलग हटकर व्यवसाय स्थापित कर व्यवसायी कृष्णा दुबे ने साहस भरा काम किया है. इससे अन्य व्यवसायियों को भी प्रेरणा मिलेगी. ऐसा ही कदम पड़वा इलाके में टाइल्स मार्बल दुकान खुलने का है. बैंक हमेशा व्यवसायियों के सहयोग में रहता है. श्री मिश्रा ने सोमवार को पड़वा मोड़ पर महाकाली टाइल्स मार्बल शो-रूम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के शो-रूम के खुलने से यह संकेत मिलता है कि यह इलाका विकास की ओर अग्रसर हो रहा है, इससे व्यवसायी व आमजन दोनो को फायदा होगा. झाविमो नेता राजन मेहता ने कहा कि इस दुकान के खुलने से स्पष्ट है कि यह इलाका भी विकास की ओर बढ़ रहा है. प्रोपराइटर कृष्णा दुबे ने कहा कि लोगों की जरूरत को देखते हुए यह शो-रूम खोला गया है. मौके पर विश्रामपुर थाना प्रभारी रामचंद्र महतो, संतोष शुक्ला, गोपाल पांडेय, जिप प्रत्याशी अनुज भुइयां, रामलखन राम, मुखिया प्रत्याशी अंजु पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel