11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….आचार्य गुरुकुलम की स्थापना के लिए पहल

….आचार्य गुरुकुलम की स्थापना के लिए पहलचेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने की बाबा रामदेव से मुलाकातरखा प्रस्तावफोटो-7 डालपीएच-6कैप्सन- बाबा रामदेव से मिलते आनंद शंकरप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में भी आचार्य गुरुकुलम की स्थापना हो, इसके लिए पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रयास शुरू किया है. स्वामी रामदेव जी द्वारा झारखंड के रांची में आचार्य गुरुकुलम का शिलान्यास किया […]

….आचार्य गुरुकुलम की स्थापना के लिए पहलचेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने की बाबा रामदेव से मुलाकातरखा प्रस्तावफोटो-7 डालपीएच-6कैप्सन- बाबा रामदेव से मिलते आनंद शंकरप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में भी आचार्य गुरुकुलम की स्थापना हो, इसके लिए पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रयास शुरू किया है. स्वामी रामदेव जी द्वारा झारखंड के रांची में आचार्य गुरुकुलम का शिलान्यास किया है. उनकी इच्छा राज्य के सभी जिलों में आचार्य गुरुकुलम विद्यालय की स्थापना करने की है. इसे देखते हुए चेंबर ने दूसरे चरण में पलामू का चयन कराने के लिए रांची जाकर स्वामी रामदेव से मुलाकात की. इसके अलावा विद्यालय स्थापना के सहायतार्थ के लिए मेदिनीनगर में योग शिविर कराने का भी प्रस्ताव चेंबर द्वारा स्वामी रामदेव के समक्ष रखा गया. चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने बताया कि स्वामी रामदेव ने चेंबर का आग्रह स्वीकार कर लिया है. लेकिन अभी उन्होंने तिथि का निर्धारण नहीं किया है कि वह कब पलामू आयेंगे. वैसे उनके कार्यक्रम प्रभारी से जो बातचीत हुई है, उसके आधार पर यह उम्मीद की जा रही है कि 2016 के अप्रैल-मई माह में बाबा रामदेव का पलामू आगमन हो सकता है. बाबा रामदेव से मुलाकात कर लौटने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में चैंबर अध्यक्ष श्री शंकर ने कहा कि वैसे शख्सियत जो देश व राज्य के लिए बेहतर करना चाहते हैं, उनकी दृष्टि पलामू जैसे इलाके पर भी हो, इस बात को ध्यान में रखकर चैंबर ने स्वामी रामदेव को पलामू आने का न्यौता दिया है. क्योंकि औषधि के साथ-साथ कई तरह की जड़ी-बूटियां पलामू में भी पायी जाती है. यदि इस पर काम हो तो पलामू में भी बेहतर हो सकता है. इन सभी बातों की ओर स्वामी रामदेव का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, ताकि यहां भी विकास व शिक्षा का एक बेहतर माहौल तैयार हो सके. श्री शंकर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इस तरह के मसले को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने सभी जिलों में आचार्य गुरुकुलम की स्थापना के लिए जमीन सरकारी स्तर पर देने का प्रस्ताव दिया है. यह समय विकास के लिए अनुकूल है, इसलिए चेंबर पलामू के समेकित विकास के लिए सक्रियता बढ़ायी है. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के महामंत्री पवन लाठ, झारखंड चेंबर के उपाध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, रंजीत मिश्रा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें