… हेरहंज में आवासीय बालिका विद्यालय का उदघाटनफोटो–1 उदघाटन करते विद्यायक प्रकाश राम. बालूमाथ. झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, हेरहंज का उदघाटन गुरुवार को पुराना कस्तूरबा भवन बालूमाथ में जेवीएम विद्यायक प्रकाश राम ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि यह विद्यालय हेरहंज के सुदूरवर्ती क्षेत्र के गरीब व असहाय बच्चों के लिए सहायक साबित होगा. कहा कि बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू प्रखंड का विकास की गति और तेज हो इसके लिए बालूमाथ को शीघ्र ही अनुमंडल बनाया जायेगा. बारियातू व हेरहंज प्रखंड में शीघ्र ही इंटर की पढ़ाई की जायेगी. सभा को एडीपीओ शिव कुमार मलिक, गजेंद्र चौबे समेत कई लोागें ने संबोधित किया. इससे पूर्व विधायक का स्वागत कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर व बीइइओ नरेश गुप्ता ने बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर उमेश सिंह, कृष्णा यादव, रवि सिंह, सुरेश कुमार उरांव, सोहराय भगत, सुबासी बारला, रोज मिंज, गजेंद्र राम, मो मीनू, मंसूर खान, वीरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे. 210 प्रपत्रों की बिक्री हुईफोटो – नामांकन प्रपत्र खरीदते उम्मीदवारबालूमाथ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के प्रथम दिन बालूमाथ प्रखंड में एक भी नामांकन नहीं हुआ. मुखिया पद के लिए 60, वार्ड सदस्य के लिए 150 प्रपत्रों की बिक्री हुई. सीओ धीरज कुमार ठाकुर व बीडीओ अर्जुन कुमार ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी के लिए प्रपत्र 125 रुपये में, वहीं जेनरल वार्ड सदस्य 100 रुपये, आरक्षित वार्ड सदस्य का प्रपत्र 50 रुपये में बिक रहा है.
BREAKING NEWS
… हेरहंज में आवासीय बालिका वद्यिालय का उदघाटन
… हेरहंज में आवासीय बालिका विद्यालय का उदघाटनफोटो–1 उदघाटन करते विद्यायक प्रकाश राम. बालूमाथ. झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, हेरहंज का उदघाटन गुरुवार को पुराना कस्तूरबा भवन बालूमाथ में जेवीएम विद्यायक प्रकाश राम ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि यह विद्यालय हेरहंज के सुदूरवर्ती क्षेत्र के गरीब व असहाय बच्चों के लिए सहायक साबित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement