35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत सामाजिक समरसता का संदेश देता है

संगीत सामाजिक समरसता का संदेश देता है पड़वा के बासु में भक्ति जागरण का आयोजनफोटो-4 डालपीएच-21कैप्सन- उदघाटन करते अतिथि पड़वा(पलामू). पड़वा प्रखंड के बासु नवयुवक संघ ने समाजसेवी जटेश्वर मेहता के सौजन्य से मंगलवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया. इसका उदघाटन जिप सदस्य के प्रत्याशी गीता देवी, समाजसेवी जटेश्वर मेहता व राजन मेहता […]

संगीत सामाजिक समरसता का संदेश देता है पड़वा के बासु में भक्ति जागरण का आयोजनफोटो-4 डालपीएच-21कैप्सन- उदघाटन करते अतिथि पड़वा(पलामू). पड़वा प्रखंड के बासु नवयुवक संघ ने समाजसेवी जटेश्वर मेहता के सौजन्य से मंगलवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया. इसका उदघाटन जिप सदस्य के प्रत्याशी गीता देवी, समाजसेवी जटेश्वर मेहता व राजन मेहता ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप सदस्य प्रत्याशी गीता देवी ने कहा कि संगीत मानव जीवन के लिए जरूरी है. संगीत से आपसी एकता व भाईचारगी का वातावरण बनता है. उन्होंने लोगों से पंचायत चुनाव में सहयोग करने की अपील की. समाजसेवी जटेश्वर महतो ने कहा कि संगीत सामाजिक समरसता का संदेश देता है. इस तरह के आयोजन से लोगों में एकता की भावना भी जागृत होती है. झाविमो नेता राजन मेहता ने कहा कि भोजपुरी संगीत में संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. संगीत से उंची नीच का भेदभाव भी मिटता है. सभी जाति धर्म के लोग एक साथ बैठकर संगीत का आनंद लेते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवयुवक संघ के अध्यक्ष सह उपमुखिया योगेंद्र महतो ने की, संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया.नैया नोहर कन्या बाडू…बासु में आयोजित भक्ति जागरण की शुरूआत छैला बिहारी ने सरस्वती वंदना से की. उसके बाद भोजपुरी कलाकार पुष्पा राणा ने नया नोहर कन्या बाडू, ये सैंया चली न किन दिहीं सहित कई भक्ति गीत व भोजपुरी गीत गाकर रात भर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उदघोषक अनिल विश्वास ने शेरो शायरी से श्रोताओं को खूब हंसाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें