24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…मुखिया के लिए 98, वार्ड के लिए 184 प्रत्याशी मैदान में

…मुखिया के लिए 98, वार्ड के लिए 184 प्रत्याशी मैदान मेंचंदवा. प्रखंड के 17 पंचायत में मुखिया व वार्ड सदस्य के किसी प्रत्याशी ने बुधवार चार नवंबर को नाम वापसी के दूसरे दिन नाम वापस नहीं लिया. अब 17 पंचायत के लिए 98 मुखिया प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 212 वार्ड के लिए 327 प्रत्याशियों […]

…मुखिया के लिए 98, वार्ड के लिए 184 प्रत्याशी मैदान मेंचंदवा. प्रखंड के 17 पंचायत में मुखिया व वार्ड सदस्य के किसी प्रत्याशी ने बुधवार चार नवंबर को नाम वापसी के दूसरे दिन नाम वापस नहीं लिया. अब 17 पंचायत के लिए 98 मुखिया प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 212 वार्ड के लिए 327 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. आठ प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो जाने से अब 319 प्रत्याशी थे. गौरतलब हो कि 319 प्रत्याशियों में से 135 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन लिये गये. अब 77 वार्ड के लिए 184 वार्ड सदस्य उम्मीदवार ही मैदान में जमे हैं. जिप के लिए चंदवा पूर्वी में 16 व पश्चिमी में नौ उम्मीदवार मैदान में चंदवा. जिला परिषद की चंदवा पूर्वी सीट(अनारक्षित अन्य) से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से अरशद खान व सरिता बेक ने नाम वापस ले लिया. इसके बाद 16 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. उधर चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सीट(अजा/ सु.) से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. विनिता देवी द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब नौ उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. वार्ड सदस्य को मिला प्रमाण पत्रफोटो फाइल : 4 चांद 1 : प्रमाण पत्र देते बीडीओ देवानंद राम चंदवा. प्रखंड के 212 वार्ड के लिए 135 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं. अब 77 वार्ड के लिए 184 वार्ड प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन का इंतजार है. बुधवार चार नवंबर को बीडीओ देवानंद राम ने चंदवा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर पांच से निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्य चंद्रमणि टोपनो को बीडीओ श्री राम ने प्रमाण पत्र भेंट किया. मिठाई खिला कर बधाई दी. मौके पर सीओ रविश राज सिंह, सहायक अभियंता परमेश्वर प्रसाद, जेई अरुण कुमार सिन्हा, महेंद्र सिंह समेत कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें