यदि रियो में पदक जीता, तो यह सपना सच होने जैसा होगा : सानिया एजेंसियां, मुंबईभारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्जा ने मंगलवार को कहा कि अगले साल रियो ओलिंपिक में पदक जीतना सपना सच होने जैसा होगा, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है, तो सब कुछ यहीं पर खत्म नहीं हो जायेगा. डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज सानिया ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा : ऐसी उम्मीद है. यदि हम (वह और लिएंडर पेस मिश्रित युगल में पदक) जीतते हैं, तो यह सपना सच होने जैसा होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो जिंदगी चलती रहेगी। दुनिया यहीं पर खत्म नहीं हो जाएगी। ” हैदराबाद की रहने वाली यह स्टार पूर्व डेविस कप स्टार रमेश कृष्णन के हाल में दिये गये इस बयान पर जवाब दे रही थी जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि अटलांटा ओलंपिक खेल 1996 के एकल कांस्य पदक विजेता पेस के पास दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का मौका रहेगा यदि मिश्रित युगल में सानिया उनकी जोडीदार बनती है. कृष्णन का मानना है कि रियो में मिश्रित युगल में भारत की अच्छी संभावना है लेकिन उम्रदराज पेस के लिये ओलंपिक में दूसरा पदक जीतना बडी चुनौती होगी. उन्होंने कहा, ‘‘वह : पेस : एक और ओलंपिक की बात कर रहे हैं लेकिन हर अगले दिन यह मुश्किल होता जा रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि उसे उम्मीद है और हमें भी उससे उम्मीद है. आपको इसके लिये खुद को अच्छी तरह तैयार करना होगा। आप कभी नहीं जानते कि क्या होगा। मिश्रित युगल सबसे अच्छा विकल्प है. ” जारी भाषा पंत अरुण खेल27 11031607 दि नननन —————————खेल सानिया दो अंतिम जसजस आवश्यक .मुंबई खेल 28 खेल सानिया दो अंतिम मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर सिंगापुर में सत्र का आखिरी डब्ल्यूटीए खिताब जीतने के बाद वापसी लौटने वाली सानिया और भारतीय फुटबाल कप्तान सुनील छेत्री को ‘वोलिनी’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इस भारतीय खिलाडी ने टेनिस दिग्गज मार्टिना नवरातिलोवा के ट्वीट पर खुशी जतायी जिसमें उन्होंने सानिया और हिंगिस को विजेता ट्राफी सौंपने के बाद भारतीय खिलाडी के प्रदर्शन खुशी व्यक्त की. सानिया ने कहा, ‘‘यह बहुत बडा सम्मान है और मैं उनकी आभारी हूं। उन्होंने मुझसे कह कि मैं गेंद को फुटबाल जैसे देख रही थी। ” नवरातिलोवा ने ट्वीट करके कहा, ‘‘मार्टिना हिंगिस और सानिया मिर्जा की नंबर एक टीम ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया लेकिन विशेषकर सानिया ने शानदार प्रदर्शन किया। ” इस बीच छेत्री ने उम्मीद जतायी कि भारत 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में गुआम के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम बेंगलुरु में गुआम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। ” भारत पहले चरण के मैच में पश्चिमी प्रशांत महासागर के इस छोटे से द्वीपीय देश से 1-2 से हार गया था। भारत ने ग्रुप डी में अभी कोई मैच नहीं जीता है और वह अगले दौर में जगह बनाने की दौड से बाहर हो चुका है. भाषा पंत अरुण खेल28 11031608 दि नननन
BREAKING NEWS
यदि रियो में पदक जीता, तो यह सपना सच होने जैसा होगा : सानिया
यदि रियो में पदक जीता, तो यह सपना सच होने जैसा होगा : सानिया एजेंसियां, मुंबईभारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्जा ने मंगलवार को कहा कि अगले साल रियो ओलिंपिक में पदक जीतना सपना सच होने जैसा होगा, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है, तो सब कुछ यहीं पर खत्म नहीं हो जायेगा. डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement