पांच वर्ष में नहीं बदली करके की तसवीर करके पंचायत का हालपंचायत वाच1जीडब्ल्यूपीएच16-वैजनाथ यादव1जीडब्ल्यूपीएच17-विनोद यादव1जीडब्ल्यूपीएच18-सरिता देवी1जीडब्ल्यूपीएच19-मुखिया कन्हैया प्रजापति1जीडब्ल्यूपीएच21-रामेश्वर राम1जीडब्ल्यूपीएच24-आठ वर्षों से अधूरा पंचायत सचिवालय1जीडब्ल्यूपीएच28-मनोज प्रजापतिपंचायत-करके प्रखंड-डंडईफैक्ट फाइलकुल जनसंख्या-7500कुल मतदाता-4410पुरूष मतदाता-2327महिला मतदाता-2083मवि-दो, प्रावि-तीन पंचायत का गांव-करके तथा जरदेप्रतिनिधि, डंडई(गढ़वा). पिछले पांच वर्ष में पंचायती राज व्यवस्था के तहत डंडई प्रखंड के करके पंचायत की तसवीर नहीं बदल सकी. यहां की प्रमुख समस्याओं में कृषि के लिए पानी, बिजली तथा सड़क है. जिसका निदान नहीं किया जा सका है और समस्याएं यथावत हैं. करके पंचायत के हासनदाग से सोनेहारा तक लगभग सात किमी सड़क तथा करके पंचायत से डंडई तक लगभग पांच किमी सड़क पांच वर्ष में नहीं बन सकी. इससे एक बड़ी आबादी को आवागमन के लिए परेशानी झेलना पड़ रहा है. पंचायत सचिवालय वर्ष 2007 से अधूरा पड़ा हुआ है. निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय में आसपास के लोग मवेशी बांधते हैं और यहां कचरे का अंबार लगा हुआ है. पंचायत के कार्यों का निबटारा अथवा सामूहिक बैठक पेड़ के नीचे करना पड़ता है. क्या कहते हैं लोगसड़कें नहीं बनी : विनोद यादव करके गांव निवासी विनोद यादव ने कहा कि पंचायत की दो प्रमुख सड़कों का निर्माण नहीं होने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. साखकर बारिश के दिनों में उक्त सड़क चलने लायक नहीं रहती. लोगों को उम्मीद थी कि पंचायत की सरकार द्वारा पंचायत की बुनियादों समस्याओं का निदान किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे लोगों में निराशा व्याप्त है.वृद्धापेंशन नहीं मिला: बैजनाथ यादवकरके निवासी बैजनाथ यादव ने कहा कि उनकी उम्र 72 वर्ष है, लेकिन उन्हें आज तक वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिला. इसके लिये मुखिया से लेकर प्रखंड कार्यालय तक चक्कर लगाकर थक गया. उनके साथ जिरवा देवी(67वर्ष), रामजी चंद्रवंशी(70वर्ष) ने भी वृद्धापेंशन नहीं मिलने की शिकायत की है. बच्चों को नहीं मिली छात्रवृति : सरिता देवीकरके गांव के सरिता देवी ने कहा कि वह काफी गरीब है. उसके दो बच्चे कक्षा सात व आठ में पढ़ते हैं. लेकिन उनके बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती. छात्रवृति के लिए प्रत्येक वर्ष फार्म भरते हैं, लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चलता. इस संबंध में उन्होंने मुखिया से कई बार कहा, लेकिन उनके बच्चों की छात्रवृत्ति की सूची से नाम नहीं जुड़ा.विकास नहीं हुआ : मनोज प्रजापतिकरके गांव के ही मनोज प्रजापति ने कहा कि 32 वर्षों के बाद संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद लोगों को गांव स्तर विकास की काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ. बांध व सड़क का कार्य नहीं हुआ. पंचायत को संपूर्ण अधिकार नहीं मिलने के कारण गांव का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. अधिकार के अनुरूप काम किया : मुखिया पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रजापति ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सरकार ने जितना अधिकार उन्हें दिया था, उसके अनुसार उन्होंने ईमानदारीपूर्वक पंचायत के विकास के लिए काम किया है. उनके द्वारा पंचायत में 122 इंदिरा आवास, दो नाली, पांच चापाकल, 26 वृद्धापेंशन तथा तीन पानी का टैंकर उपलब्ध कराया गया है.उन्होंने कहा कि मुखिया बनने के बाद उन्होंने छात्रवृत्ति में अवैध वसूली पर विराम लगाने का काम किया है. अपेक्षिक विकास हुआ है : बीडीसीपंचायत के बीडीसी रामेश्वर राम ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 135 वृद्धों का नाम पेंशन के लिए जुड़वाया. आठ वर्ष से अधूरा पंचायत सचिवालय को पूरा कराने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन बीडीओ के लापरवाही के कारण उसे पूरा नहीं कराया जा सका. सीमित अधिकार के तहत अपेक्षित विकास करने का काम किया है.
BREAKING NEWS
पांच वर्ष में नहीं बदली करके की तसवीर
पांच वर्ष में नहीं बदली करके की तसवीर करके पंचायत का हालपंचायत वाच1जीडब्ल्यूपीएच16-वैजनाथ यादव1जीडब्ल्यूपीएच17-विनोद यादव1जीडब्ल्यूपीएच18-सरिता देवी1जीडब्ल्यूपीएच19-मुखिया कन्हैया प्रजापति1जीडब्ल्यूपीएच21-रामेश्वर राम1जीडब्ल्यूपीएच24-आठ वर्षों से अधूरा पंचायत सचिवालय1जीडब्ल्यूपीएच28-मनोज प्रजापतिपंचायत-करके प्रखंड-डंडईफैक्ट फाइलकुल जनसंख्या-7500कुल मतदाता-4410पुरूष मतदाता-2327महिला मतदाता-2083मवि-दो, प्रावि-तीन पंचायत का गांव-करके तथा जरदेप्रतिनिधि, डंडई(गढ़वा). पिछले पांच वर्ष में पंचायती राज व्यवस्था के तहत डंडई प्रखंड के करके पंचायत की तसवीर नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए